अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इर्विन अस्पताल का लचर कामकाज फिर उजागर

मरीज के लिए कोई स्ट्रेचर नहीं

* रिश्तेदारों को हाथ में पकडनी पडी सलाईन
अमरावती/दि.21 – आज दोपहर स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल के लचर कामकाज का एक और मामला उजागर हुआ. जिसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, बीमार रहनेवाली एक बुजुर्ग महिला को अस्पताल में लाए जाने पर उसे एंबुलेंस से नीचे उतारने के बाद उसे अस्पताल के भीतर ले जाने हेतु स्ट्रेचर की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में उक्त महिला मरीज को उसके दो रिश्तेदार ही आजूबाजू से सहारा देकर अस्पताल के भीतर ले जाते है. साथ ही अस्पताल के वॉर्ड में उक्त महिला मरीज को भर्ती करने हेतु बेड उपलब्ध नहीं रहने के चलते उसे नीचे जमीन पर लिटाकर उसका इलाज शुरु किया जाता है और इस समय उक्त महिला मरीज को लगी सलाईन उसके एक रिश्तेदार को हाथ में पकडकर रखनी पडती है. इस वीडियो के सामने आते ही जिला सामान्य अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अच्छे-खासे रोश व संताप की लहर फैल गई है.
* डेप्युटी सीएम अजीत पवार तक पहुंचा मामला
खास बात यह रही कि, सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस क्लिप की जानकारी आज पुणे में मौजूद राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तक भी पहुंची. जब पुणे में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान एक मीडिया कर्मी ने इस वायरल वीडियो के बारे में डेप्युटी सीएम पवार से सवाल पूछा, तब इस मामाले को बेहद गंभीरता से लेते हुए डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, वे इस बारे में अमरावती के जिलाधीश से बात करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कहेंगे.

Back to top button