इर्विन की केंद्रीय लैब का पीएम मोदी के हस्ते उद्घाटन
ऑनलाइन रुप से हुआ श्रीगणेश
* अब सभी बीमारियों की जांच एक ही प्रयोगशाला में
अमरावती/दि.26 – जिला सामान्य अस्पताल इर्विन में केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई एकात्मिक सार्वजनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन रुप से किया. इस समय अस्पताल ेमें हुए कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा, विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक डॉ. प्रमोद मिरवणे और अस्पताल के अन्य वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
रविवार शाम 5 बजे पीएम मोदी के हस्ते राजकोट में एम्स अस्पताल का उद्घाटन हुआ. इसी समय अमरावती की लैब का भी उन्होंने ऑनलाइन रुप से उद्घाटन किया. जिले के शिराला और करजगांव में आयुष्यमान स्वास्थ्य मंदिर का भी उद्घाटन आभासी रुप से किया गया.
* 118 प्रकार की जांच
प्रयोगशाला 24 घंटे शुरु रहेगी. कोरोना सहित 118 प्रकार की बीमारियों की जांच प्रयोगशाला में हो सकेगी. 8 से 10 तकनीकी विशेषज्ञ नियुक्त किये जा रहे है, जो 3 शिफ्ट में काम करेंगे. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टीबी सभी बीमारियों का निदान यहां हो सकेगा.
* अनाज भंडारण में नेरपिंगलाई
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आभासी रुप से लोकार्पित धान्य भंडारण योजना में जिले के नेरपिंगलाई स्थित गोदाम का समावेश है. एक एकड जमीन पर बनाए गए गोदाम की क्षमता 3 हजार मैट्रीक टन रहने की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में दिल्ली से जहां पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, सहकारिता मंत्री बी. एल. धर्मा उपस्थित थे. वहीं यहां आयोजित कार्यक्रम में उपजिला निबंधक शंकर कुंभार, अतिरिक्त उपविभागीय सहनिबंधक दिव्यानी भारसवाडकर, मोर्शी के सहायक निबंधक राजेश भुयार, चांदूर बाजार के सहायक निबंधक एस. टी. केदार, यवतमाल के सहायक निबंधक डावरे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, आत्मा प्रकल्प के उमेश आगरकर, नाबाड पुणे के दिगंजय रावत, जिला प्रबंधक रहाटे, इफ्को के क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत वायझाडे, पंस की पूर्व उपसभापति सोनाली नवले, सरपंच सविता खोडस्कर, उप सरपंच मंगेश अडने, पुलिस पाटिल राजेश राउत, संस्था के सभी वर्तमान और पूर्व संचालक, जिला बैंक के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.