अमरावती

इर्विन अस्पताल बना तालाब

परिसर की नालियां चोक होने से हर ओर जमा पानी

अमरावती/दि.19- विगत 48 घंटों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से हर ओर जल-जमाव की स्थिति है. जिससे जिला सामान्य अस्पताल परिसर भी अछूता नहीं है. इस समय जिला सामान्य अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने पानी से भरे तालाब का दृष्य दिखाई दे रहा है. जिसके चलते अस्पताल में आने-जानेवाले मरीजों एवं उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है.
उल्लेखनीय है कि, जिला सामान्य अस्पताल परिसर के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर सिमेंट की सडक बनाई गई है. जिससे मुख्य मार्ग की उंचाई बढ गई है. यहां से बारिश का पानी बहकर अस्पताल परिसर की खाली पडी जगह पर आकर जमा हो जाता है और चूंकि यहां से इस पानी को बाहर निकालने के लिए कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. साथ ही अस्पताल से गंदे पानी को बाहर निकालनेवाली नालियां अवरूध्द यानी चोक हुई पडी है. जिसके चलते अस्पताल परिसर में जमा पानी यहां से बाहर ही नहीं निकल पा रहा. ऐसे में अस्पताल परिसर में जगह-जगह पर कीचड और फिसलन भी बन गये है. जिससे फिसलकर अब तक कई लोग घायल हुए है. इसके अलावा अस्पताल परिसर में चारों ओर बारिश का पानी विगत कई दिनों से जमा रहने के चलते इस पानी में सडांध और मच्छरों की उत्पत्ति हो रही है. जिससे अपना इलाज कराने हेतु अस्पताल में आनेवाले मरीजों का स्वास्थ्य और भी अधिक खतरे में कहा जा सकता है.

Back to top button