इर्विन के आयसीयु में बेड संख्या बढने का स्वागत
रूग्णसेवक मो. जाकीर ने पत्रवार्ता में जताया सरकार के प्रति आभार
अमरावती- /दि.10 हाल ही में स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में 61 आयसीयू बेड बढाने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय बेहद स्वागतयोग्य है. जिसके लिए स्वास्थ्य महकमे सहित राज्य सरकार का अभिनंदन किया जा सकता है. इस आशय का प्रतिपादन यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व रूग्णसेवक मोहम्मद जाकीर द्वारा किया गया.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में मो. जाकीर ने बताया कि, इससे पहले अमरावती के इर्विन अस्पताल में 13 अगस्त 2004 को केवल 6 बेड का अतिदक्षता विभाग शुरू किया गया था और तब से अब तक इस बेड संख्या को बढाया ही नहीं गया. जबकि इस दौरान जिले की जनसंख्या में अच्छी-खासी वृध्दि हुई और जिला सामान्य अस्पताल में आनेवाले मरीजों की तादाद भी बढी है. ऐसे में वे खुद विगत लंबे समय से जिला सामान्य अस्पताल के अतिदक्षता विभाग में आयसीयू बेड बढाये जाने की मांग कर रहे थे और उन्होंने विगत एक वर्ष के दौरान अनेकों बार स्थानीय सांसद व विधायक सहित स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों तथा जिला शल्य चिकित्सक के साथ पत्र व्यवहार किया और इस विषय को लेकर सतत फालोअप करना जारी रखा. जिसके चलते आज राज्य सरकार ने जिला सामान्य अस्पताल में आयसीयू बेड संख्या बढाने का निर्णय लिया है. यह एक तरह से उनके द्वारा किये जाते प्रयासों की सफलता है.