अमरावतीमुख्य समाचार

इर्विन के 4 डॉक्टर व स्टॉफ से मांगा खुलासा

मामला 16 वर्षीय बालक की उपचार दौरान मौत का

* परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, पोस्टमार्टम रोका
अमरावती/दि.21– खेत में युरिया डालते वक्त एक नाबालिग बालक के नाक व मूंह में युरिया चले जाने से उसकी सेहत बिगड गई. जिस पर उसे उपचार के लिए इर्विन अस्पताल में दाखिल कराया गया. लेकिन अस्पताल मेें डॉक्टरों की लापरवाही से 16 वर्षीय खारतलेगांव निवासी अब्दूल मुजाहिद अब्दूल फारुख की मौत हो गई. जिस पर गुस्साएं मृतक परिजनों ने इर्विन अस्पताल में हंगामा किया. प्रहार के जिलाध्यक्ष वसु महाराज, सपा शहराध्यक्ष इमरान खान, प्रहार के अकबर खान के साथ गुस्साएं परिजनों ने जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय का घेराव किया. आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई होने तक बच्चे की लाश का पोस्टमार्टम नहीं करने की भूमिका संतप्त परिजनों ने की. जिस पर जिला शल्यचिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवने ने इर्विन अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. निंगोट, डॉ. भोंडे, डॉ. सोलंके, डॉ. नागलकर, मेट्रन अटालकर व अस्टीनकर से इस मामले में खुलासा मांगा है.
मृतक परिजनों ने बताया कि, अब्दूल मुजाहिद को इर्विन अस्पताल में दाखिल किया गया. सर्वप्रथम उस पर सामान्य कक्ष में इलाज हुए. पश्चात उसे पेईंग वार्ड में दाखिल कराया गया जहां देर रात को उसकी तबियत बिगडने से उसे आईसीयू में ले जाया गया. लेकिन आईसीयू में किसी डॉक्टर ने उसकी जांच नहीं की और मुजाहिद की डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो गई. इस मौत के लिए जिम्मेदार दोषी डॉक्टरों पर कडे कार्रवाई की मांग संतप्त मृतक परिजनों ने की है. जिस पर जिला शल्यचिकित्सक ने मामले की जांच कर दोषियों पर कडे कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Back to top button