सालभर से बंद पडा है इर्विन का जेनेरिक मेडिकल
मरीजों को सस्ती दरों पर दवाई उपलब्ध कराने सालभर पहले हुआ था निर्माण
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-40-780x470.jpg?x10455)
अमरावती /दि.6– स्थानीय जिला सामाान्य अस्पताल में मरीजों को सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध हो. इस हेतु सरकार द्वारा किये गये करार के अनुसार अस्पताल परिसर में जेनेरिक मेडिकल हेतु जगह उपलब्ध कराते हुए मेडिकल स्टोअर के स्टॉल का एक साल पहले निर्माण किया गया था. परंतु इस स्टोअर के बनकर तैयार होकर एक साल का समय बीत जाने के बावजूद भी इसका अब तक शुभारंभ नहीं हुआ है. जिसके चलते अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहने वाली दवाईयां आज भी मरीजों के रिश्तेदारों को बाहर के निजी मेडिकल स्टोअर से महंगे दामों पर खरीदनी पडती है.
उल्लेखनीय है कि, सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले सभी मरीजों को हर जगह की स्वास्थ्य सेवा निशुल्क दी जाती है. जिसके संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा 13 अगस्त 2023 को शासन निर्णय जारी किया गया था. जिसके तहत मरीजों को नि:शुल्क इलाज के साथ ही नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करने से संबंधित निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये गये थे. लेकिन इसके बावजूद कई बार मरीजों हेतु आवश्यक रहने वाली दवाईयां अस्पताल के औषधी भंडार में समय पर उपलब्ध नहीं रहती. ऐसी स्थिति में मरीजों के परिजनों को बाहर से महंगी दवाईयां खरीदकर लानी पडती है. जिसके चलते सरकारी अस्पताल परिसर में निजी जेनेरिक मेडिकल स्टोअर शुरु करने से संबंधित करार सरकारी स्तर पर किया गया था और इस करार के अनुसार जिला सामान्य अस्पताल परिसर में एक साल पहले मेडिकल स्टोअर हेतु जगह आवंटित करते हुए बाकायदा एक पक्की दुकान का निर्माण किया गया. परंतु पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाने के बावजूद विगत एक साल से इस मेडिकल स्टोअर पर ताला ही लटका हुआ है. जिसके लिए जिला शल्यचिकित्सक द्वारा आवश्यक प्रयास किये जाने की जरुरत प्रतिपादित की जा रही है.
* 20 साल हेतु हुआ है करार
इर्विन अस्पताल में जेनेरिक मेडिकल शुरु करने हेतु नैशनल फेडरेशन ऑफ फॉर्मर्स प्रोक्युरमेंट प्रोसेसिंग एण्ड रिटेलिंग को ऑपरेटीव ऑफ इंडिया नामक संस्था से 20 वर्ष का करार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है. इस करार के अनुसार एक साल पहले ही जिला सामान्य अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टोअर बनाने का काम पूरा कर लिया गया है.
* किराये पर जगह होगी उपलब्ध
करार के अनुसार सरकारी अस्पताल में जेनेरिक मेडिकल स्टोअर हेतु 200 से 250 चौरस फीट जगह कंपनी को किराये पर उपलब्ध कराई गई है. यह जगह अगले 20 वर्ष के लिए संबंधित संस्था यानि कंपनी के कब्जे में रहेगी. पता चला है कि, यह जगह बेहद कम दरों पर संबंधित संस्था को उपलब्ध कराई गई है.
* सरकारी स्तर पर हुए करार के अनुसार अस्पताल परिसर मेें संबंधित संस्था को मेडिकल हेतु जगह उपलब्ध कराई गई है. उपजिला व ग्रामीण अस्पताल में भी इसी तरह से जगह उपलब्ध कराई जा चुकी है. इन सभी स्थानों पर जेनेरिक मेडिकल स्टोअर शुरु करने का निर्णय संबंधित संस्था द्वारा लिया जाएगा.
– डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्यचिकित्सक.