अमरावती दि. 10 जिला सामान्य अस्पताल इर्विन की पानी की टंकी जर्जर हो गई है. इसे ढहाने अस्पताल प्रशासन ने संबंधित विभाग से अनेक बार पत्र व्यवहार किया. किंतु ध्यान नहीं दिया जा रहा. लोग सवाल कर रहे है कि क्या दुर्घटना होेने की प्रतीक्षा की जा रही है ?
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नई पानी की टंकी बनाई गई है. उसी से पानी की सप्लाई शुरू है. जबकि पुरानी टंकी जीर्ण शीर्ण हो गई है. क्वॉटर में रहनेवाले लोगों पर कभी भी शामत आ सकती है. ऐसे में अस्पताल की तरफ से लोनवि से पत्रव्यवहार किया गया. उन्हें टंकी ढहा देने की विनती की गई.
* जिला शल्य चिकित्सक का कहना
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सोंदले ने कहा कि इस टंकी का उपयोग नहीं हो रहा. वह जर्जर हो गई है. कभी भी ढह सकती है. इसलिए नये सिरे से सबंधित विभाग से पत्राचार कर टंकी गिराने कहा जायेगा.
* टंकी के पास क्वार्टर
जीर्ण टंकी के समीप अस्पताल में काम करनेवाले कर्मचारियों के निवास है. इन कर्मचारियों के परिवार पर टंकी का धोखा है. टंकी के समीप ही भोजन कक्ष तथा औषध भंडार की पुरानी इमारत भी है.