अमरावती

आईएस गर्ल्स हाईस्कूल में अटल टिकरिंग लैब का शुभारंभ

ऋषभकुमार भुतडा ने किया उद्घाटन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – आधुनिक संशोधक के रुप में भारत के लाखों विद्यार्थियों जतन करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की नीति आयोग व्दारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है उसे अटल टिकरिंग नाम से जाना जाता है. इसके अंतर्गत देशभर की कुछ चुनिंदा महाविद्यालयों को ही प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमें अचलपुर, परतवाडा ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में सुप्रसिद्ध आईएस गर्ल्स हाईस्कूल में अटल टिकरिंग लैब का शुभारंभ किया गया.
आईएस गर्ल्स हाईस्कूल में सभी सुविधाओं से सुसज्ज टिकरिंग लैब का विधिवत उद्घाटन अमरावती जिले में रेन्चों के नाम से पहचाने जाने वाले ऋषभ भुतडा के हस्ते किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्था सचिव रश्मी पांगरकर ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. वैशाली माटे, संस्था सदस्या सुनंदा देशपांडे, दीनकरराव देशपांडे, प्राचार्या विद्या मुर्‍हेकर, पर्यवेक्षक नितिन आठवर, समन्वय संदीप वाटाणे तथा एटीएल लैब के वेंडर सुमीत टहलवानी उपस्थित थे.
इस अवसर पर ऋषभकुमार भुतडा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी उपक्रमों की प्रशंसा की और इस विद्यालय का आदर्श सभी विद्यालय ले ऐसी सलाह भी दी. उसी प्रकार संस्था सचिव रश्मी पांगरकर ने विद्यालय के शिक्षक तथा लैब इंचार्ज संदीप वाटाणे व्दारा प्रयोगशाला साकार किए जाने पर उनका अभिनंदन किया. संस्था अध्यक्ष संजय पांगकर ने भ्रमणध्वनि पर मार्गदर्शन कर शुभकामनाएं दी. उद्घाटन अवसर पर प्राचार्या विद्या मुर्‍हेकर, सुनंदा देशपांडे, दीनकरराव देशपांडे, सुमीत टहलवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर लैब के जनक संदीप वाटाणे का सत्कार किया गया. समारोह का संचालन उदय देशपांडे ने किया तथा आभार पर्यवेक्षक नितिन आठवर ने माना.

Back to top button