नेहरु मैदान है या कचरा मैदान

गंदगी देख भडके पूर्व महापौर विलास इंगोले

* तुरंत शुरु करवाई साफसफाई, आंदोलन की चेतावनी भी दी
अमरावती/दि.23 – शहर के मध्य स्थल राजकमल चौक के पास स्थित ‘लाल डब्बा स्कूल’ के नाम से मशहूर मनपा शाला वस्तुत: महान स्वाधिनता सेनानी स्व. नानासाहेब गोखले की स्मृति में निर्मित स्मारक भवन है. जिसका लोकार्पण देशगौरव नेताजी सुभाषचंद्र बोस के हाथों हुआ था और इसी शाला के विशालकाय प्रांगण को नेहरु मैदान कहा जाता है. जहां पर कई बडे-बडे राजनेताओं की जनसभाएं हुई है और इस मैदान पर कई बडे धार्मिक, सांस्कृतिक व क्रीडा संबंधि आयोजन भी हुए है. इस लिहाज से यह इमारत और मैदान अमरावती शहर की ऐतिहासिक धरोहर है. परंतु विगत कुछ समय से यह इमारत दुरावस्था का शिकार है. साथ ही साथ नेहरु मैदान की साफसफाई की और भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके नेहरु मैदान में जगह-जगह पर कचरे व गंदगी के ढेर लगे दिखाई दे रहे है. जिसे लेकर शहर के पूर्व महापौर विलास इंगोले ने तीव्र रोष व संताप व्यक्त करते हुए आज नेहरु मैदान पहुंचकर पूरे परिसर का जायजा लिया. साथ ही मनपा के स्वच्छता विभाग को तुरंत ही नेहरु मैदान की साफसफाई शुरु करने के निर्देश दिए. जिसके बाद जेसीबी मशीन व ट्रक लगाकर नेहरु मैदान में जगह-जगह लगे कचरे व गंदगी के ढेर हटाए गए.
इस समय मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व महापौर विलास इंगोले ने कहा कि, अमरावती शहर के लिहाज से ऐतिहासिक महत्व रखनेवाले नेहरु मैदान की साफसफाई की ओर मनपा द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाना अपनेआप में बहुत बडी लापरवाही है. क्योंकि, इस मैदान के एक ओर मनपा की ही शाला है और इसी मैदान में मनपा का उद्यान विभाग भी स्थित है. साथ ही साथ इस मैदान के एक छोर पर कभी मनपा का टाऊन हॉल हुआ करता था. जिसका बहुत जल्द नए सिरे से निर्माण करना प्रस्तावित है. साथ ही यहां से मनपा का मुख्यालय भी चंद कदमों की दूरी पर है. लेकिन इसके बावजूद मनपा प्रशासन द्वारा नेहरु मैदान की साफसफाई को लेकर हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है. जिसके चलते विगत कुछ समय से नेहरु मैदान को घूमंतू समुदाय के लोगों ने अपना आशियाना बना लिया है. जिनके द्वारा मैदान में चहुंओर गंदगी की जाती है. साथ ही पूरे शहर का कचरा उठाकर उसे नेहरु मैदान में लाकर छोड दिया जाता है. जिससे पूरा नेहरु मैदान किसी कचरा डिपो में तब्दील होता दिखाई दे रहा है.
इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले ने यह चेतावनी भी दी कि, यदि मनपा द्वारा नेहरु मैदान की साफसफाई की ओर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया, तो उन्हें इस मुद्दे के लिए भी मनपा के खिलाफ आंदोलन करना पडेगा.

Back to top button