हलका बुखार और चक्कर कहीं एनिमियां का लक्षण तो नहीं

अमरावती/दि.5– रक्त में लाल पेशी कम होने के लिए कारणीभूत रहनेवाले किसी भी कारण को एनिमिया कहा जाता है. जिसकी कुछ वजहें अल्पकालिन व अस्थाई हो सकती है, वहीं कुछ मामलों में दीर्घकालिन समस्या भी हो सकती है.
कमजोरी एक वैद्यकीय स्थिति है. जिसमें लाल रक्त पेशियों की संख्या या हिमोग्लोबिन सामान्य से कम रहते है. पुरुषों एवं महिलाओं में हिमोग्लोबिन का औसत स्तर सामान्यत: अलग-अलग रहता है. जिसके घट जाने पर हलका बुखार व हलके चक्कर आने जैसे लक्षण दिखाई देते है. ऐसे में कोई भी अनदेखी किए बिना समय रहते इलाज करवाना बेहद जरुरी है.
* थकान व चक्कर के साथ ही बाल झडने की समस्या
रक्तक्षय की वजह से स्वास्थ में काफी गडबडी निर्माण होती है. महिलाओं में थकान व चक्कर आने की समस्याएं होने के साथ ही बाल झडने की तकलीफ शुरु होती है. जिस पर समय रहते विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इलाज करवाना बेहद जरुरी है.
* गर्मी में बढ जाती है एनिमिया की तकलीफ
शरीर में रक्त की कमी होने के चलते कई प्रकार की समस्याएं पैदा होती है और कई बार शरीर में कमजोरी होने की तकलीफ भी होती है.
* महिलाओं में एनिमियां का प्रमाण चिंताजनक
मानिक ऋतुचक्र में रक्त का कम होना, लोह तत्व की कमी, अयोग्य आहार, गर्भधारणा व विटामीन बी-12 की कमी आदि वजहों के चलते महिलाओं में एनिमियां का प्रमाण बढ जाता है.
* पोषण तत्व की कमी की मुख्य वजह
एनिमिया यानी रक्तक्षय यह पोषण तत्वों की कमी के चलते होता है. ऐसे समय विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह से औषधोपचार करवाया जाना चाहिए. साथ ही आहार की ओर पूरा ध्यान देना भी जरुरी है.
* एनिमिया के कितने प्रकार
एनिमिया के अप्लास्टिक एनिमिया, सिकलसेल एनिमिया, थैलेसेमिया, लोहक्षय, मेगालोब्लास्टिक, हेमोलाइटिक एनिमिया ऐसे प्रकार पाए जाते है.