
* दमकल विभाग के पास है अमल करने की जिम्मेदारी
अमरावती/दि.12– आग और उसमें मृत्यु होने अथवा घायल होने सहित बडा आर्थिक नुकसान होने की घटनाएं बढ रही है. इन घटनाओं को रोक लगाने के लिए ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ अनिवार्य रहते शहर के विविध शासकीय, अर्धशासकीय और निजी कार्यालय तथा प्रतिष्ठानों की ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ की तरफ संबंधितों ने अनदेखी की है. इस कारण सुरक्षा उपाय योजना की शहर में धज्जियां उड रही है. इस कारण मनपा के दमकल विभाग द्वारा कडे कदम उठाये गये है. भविष्य में कोई भी अग्निकांड न हो और उसमें किसी की जान न जाने के लिए अथवा कोई घायल न हो, यहीं इसके पीछे का मकसद है.
फायर सेफ्टी नियम का उल्लंघन करने पर इमारत के संचालक, व्यवस्थापक अथवा जिम्मेदार व्यक्ति पर गंभीर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इसमें दंडात्मक शुल्क, लाईसेंस निलंबन अथवा रद्द होना और गंभीर प्रकरणों में फौजदारी मुकदमें भी शामिल हो सकते है. जुर्माने की तीव्रता उल्लंघन के स्वरुप पर अवलंबित रहती है.
* ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ यानि क्या?
फायर ऑडिट यह इमारत अथवा काम वाले स्थल पर अग्निसुरक्षा उपाय जांचने की प्रक्रिया यह आग का खतरा तलाशने में सहायता करती है और सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है. यह देखा जाता है. ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ फायर अलार्म, एक्टिग्विशर्स, आपातकालीन निर्गमन और सुरक्षा प्रक्रिया का परिक्षण करता है.
* 304 आस्थापनाओं को नोटिस
मनपा के दमकल विभाग द्वारा पहले चरण में शहर के मनपा क्षेत्र के 304 आस्थापनाओं को नोटिस भेजा है. उनके द्वारा तत्काल ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ कर लेने और रिपोर्ट मनपा को देने की सूचना दी गई है. शहर में 1125 आस्थापना ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ के बगैर है. साथ ही ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ न करने वाली आस्थापनाओं पर कार्रवाई करने बाबत अब कदम भी उठाये जा रहे है.
* मनपा प्रशासन की कार्रवाई पर नजर
मनपा अग्निशमन विभाग द्वारा ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ न रहने वाले आस्थापनाओं को नोटिस देना शुरु किया गया है. इस कारण इस नोटिस के बाद भी आस्थापना की तरफ से प्रतिसाद न मिलने के कारण अब प्रशासन क्या कार्रवाई करेगी, इस पर नजर लगी हुई है.
* आस्थापनाओं को चरणबद्ध नोटिस दी गई
‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ न करने वाले मनपा क्षेत्र की 1125 आस्थापनाओं को विविध चरणों में नोटिस दी गई है. पहले चरण में 304 आस्थापनाओं को नोटिस दी गई. ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ करना अनिवार्य है.
– लक्ष्मण पावडे,
मुख्य अग्निशमन अधिकारी.
* ‘फायर सेफ्टी ऑडिट’ न रही आस्थापना
अस्पताल 239
महाविद्यालय 300
शाला 49
होटल व रेस्टारेंट 426
निवासी इमारत 111