अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री सो रहे हैं क्या?

फसल बीमा के मुद्दे पर भडकी विधायक यशोमति ठाकुर

अमरावती /दि.16- विदर्भ के किसानों के साथ राज्य सरकार द्वारा एक तरह से मजाक किया जा रहा है. फसल बीमा की रकम अब भी किसानों के खाते में जमा नहीं हुई है और इस मुद्दे को लेकर विदर्भ में कई स्थानों पर आंदोलन भी चल रहे है. लेकिन इसके बावजूद शायद अमरावती के जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल गहरी नींद में सोये हुए है. जिनके कानों तक किसानों की आवाज नहीं पहुंच पा रही. इस आशय का संतप्त प्रतिपादन कांग्रेस विधायक एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया.
साथ ही विधायक यशोमति ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया कि, विदर्भ और शेष महाराष्ट्र के किसानों के बीच सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. जहां बीड में फसल बीमा कंपनी द्वारा 241 करोड रुपए दिए गए है. वहीं अमरावती जिले में 10 हजार किसानों के लिए केवल 8 लाख रुपए प्रदान किए गए है. जिसकी ओर जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. क्योंकि राज्य सरकार वैदर्भिय किसानों के मुद्दे को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. लेकिन इसे विदर्भ के किसानों द्वारा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि सरकार ने किसानों के मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, तो जरुरत पडने पर सडक पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button