कहीं ‘उस’ हमले के पीछे ड्रग्ज तस्करी की वजह तो नहीं
रवि नगर में शुक्रवार की रात नमित रावल उर्फ लालू पर हुआ था हमला
* कुल तीन आरोपियों पर दर्ज हुआ था मामला
अमरावती/दि.16- विगत शुक्रवार की रात नमुना परिसर निवासी नमित उर्फ लालू रावल नामक 35 वर्षीय व्यक्ति पर रविनगर चौक में हमला करते हुए उसे घायल कर दिया गया था. जिसे लेकर स्थानीय राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई थी और सतीश वर्मा व संस्कार वर्मा सहित एक अन्य व्यक्ति ऐसे कुल तीन लोगोें के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. शुरूआती दौर में बताया गया कि, संभवत: यह हमला पैसों के आपसी लेन-देन को लेकर हुआ. लेकिन अब जो कहानियां सामने आ रही है, उनके मुताबिक इस हमले के पीछे ड्रग्ज तस्करी का मामला जुडा हुआ हो सकता है. ऐसे में अब राजापेठ पुलिस थोडा और अधिक सतर्क होकर मामले की जांच कर रही है.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहला सवाल तो यह है कि, नमुना परिसर में रहनेवाला नमित रावल उर्फ लालू शुक्रवार की रात 12 बजे रविनगर चौक परिसर में क्या करने के लिए गया था और इतनी रात गये उस पर हमला क्योें और किस वजह से किया गया. यदि सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी पर यकिन किया जाये, तो नमित रावल पर ड्रग्ज पेडलर होने का संदेह इससे पहले भी जताया जाता रहा है और शायद उसका भांडा फोडने और उसे अपने जाल में फांसने के लिए संस्कार व सतीश वर्मा द्वारा उसे रवि नगर चौक पर बुलाया गया था, ताकि उसे पुलिस के हाथों पकडवाया जा सके. लेकिन रवि नगर चौक पर पहुंचने के बाद नमित रावल को शायद अपने खिलाफ चल रही साजीश का हल्का अंदाजा हो गया. ऐसे में शायद वहां पर आपसी वाद-विवाद व झगडे की स्थिति बनी और इस समय आपसी तनातनी व हमरी-तुमरी में नमित रावल घायल हुआ. हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से तो आरोप लगाया जा रहा है कि, पुलिस की पकड में आने से बचने के लिए रावल ने अपने पास रहनेवाला ‘माल’ तुरंत नाली में फेंका और खुद ही अपने सिर पर पत्थर से दो बार प्रहार करते हुए वहीं पत्थर अपनी गाडी पर दे मारा. उधर दूसरी ओर नमित राहल ने गत रोज पुलिस में दी गई शिकायत में कहा था कि, उसे कुछ लोगों ने किसी काम के बहाने से रवि नगर चौक पर बुलाया था और उस पर लाठी, पाईप व तलवार जैसे शस्त्रों से लैस होकर हमला किया. शिकायत में यह भी कहा था कि, सतीश वर्मा को इससे पहले राजापेठ पुलिस ने एक मामले में पकडा था और वर्मा को शक था कि, इस मामले में रावल ने पुलिस के लिए मुखबिरी की. संभवत: इसी की खुन्नस निकालने के लिए सतीश वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रावल पर हमला किया. लेकिन अब इस मामले में ड्रग्ज तस्करी का एंगल जुडता नजर आ रहा है. जिससे हमले में घायल नमित रावल उर्फ लालू की मुश्किलें बढती नजर आ रही है. वहीं अब सभी की निगाहें इस ओर लगी हुई है कि, अब राजापेठ पुलिस द्वारा इस मामले में क्या कदम उठाये जाते है.