अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

क्या एसटी निगम में कोई पद रिक्त नहीं !

गडबडी हुई उजागर

* रिक्त पद बताए शून्य
अमरावती/दि.17-महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम में कामकाज बराबर नहीं चलने की बात पुन: उजागर हुई है. रिक्त पदों की संख्या शून्य बता दी गई. जिसके बाद एसटी निगम अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जनता की निगाह में आ गए है. हकिकत यह है कि, एसटी निगम में सैकडों पद रिक्त है. जिनकी पूर्ति के लिए बार-बार डिमांड भी उठी है. विशेषकर अनुसूचित जनजाति के सैकडों पद रिक्त होने की ओर आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद वलवी ने ध्यान दिलाया है.
वलवी ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त की. उन्हें बताया गया कि, एसटी निगम में अ श्रेणी के 146 पद मंजूर है. जबकि, अनुसूचित जनजाति के एकमात्र पद पद भर्ती हो चुकी है. जातिवैधता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करनेवालों की संख्या शून्य बतायी गई है. रिक्त पद भी शून्य बताए जाने का दावा वलवी ने किया है. उन्होंने बताया कि, ब श्रेणी के 1850 पदों में 34 पोस्ट अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित है. जबकि, नियुक्त पदों की संख्या 71 बताई गई है. रिक्त पद यहां भी शून्य बताए गए है.
अरविंद वलवी ने बताया कि, क श्रेणी के 1 लाख 5 हजार से अधिक पद है. जिसमें अनुसूचित जनजाति हेतु 9623 पोस्ट रखी गई. उनमें 6755 पोस्ट पर नियुक्ति हो जाने की जानकारी है. इस मामले में भी रिक्त पद शून्य बताए गए है. वलवी का कहना है कि, जाति वैधता प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने से रिक्त पदों की संख्या शून्य बताई जा रही है.
* क्या कहते है पदाधिकारी?
ट्रायबल फोरम के अध्यक्ष सुंदरलाल उईके ने कहा कि, अनुसूचित जनजाति के 601 पदों पर इतनीही संख्या में गैरआदिवासी कर्मचारी काम रहे हैं, जिससे उक्त पोस्ट पर आदिवासी समाज के पद रिक्त बताए जाने चाहिए थे, किंतु ऐसा नहीं किया गया. विशेष अभियान चलाकर आदिवासी उम्मीदवार की भर्ती की मांग उईके ने की.

Back to top button