आपकी लडकी स्कूल में सुरक्षित है क्या?
जिप के 1580 में से 68 स्कूलों में ही सीसीटीवी कैमेरे, कई बंद
अमरावती/ दि.23 – विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला परिषद और निजी स्कूल में सीसीटीवी कैमेरे रहना जरुरी है, इसको लेकर स्कूल में सीसीटीवी कैमेरे लगाने की सूचना दी. शिक्षा विभाग को दी गई थी, परंतु अब तक जिले के अधिकांश स्कूलों में सीसीटीवी कैमेरे नहीं लगाए गए. जिले में जिप के 1580 स्कूल है. जिसमें से केवल 68 स्कूलों में ही सीसीटीवी कैमेरे लगाए गए है. इस वजह से स्कूल और स्कूल के विद्यार्थियों की सुरक्षा रामभरोसे दिखाई दे रही है.
पिछले कुछ वर्षों में स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ छेडखानी करने की घटनाएं, इसी तरह स्कूल के बाद चिडिमार लडके बैठे रहते है, इसके कारण स्कूल में आने वाली छात्राओं की सुरक्षा की समस्या निर्माण हुई है. कुछ दिन पूर्व शहर के एक स्कूल में चिडिमारी करने वाले कुछ गुडें लडकों ने लडकी के साथ छेडखानी की, साथ ही शिक्षक को पीटा, इसी घटना उजागर हुई थी. इसके कारण ऐसी घटना रोकने के लिए सीसीटीवी केैमेरा लगाने बहुत जरुरी है. इस बारे में शिक्षा विभाग को शिक्षामंत्री ने सूचना दी थी, परंतु अब तक जिले में जिला परिषद के 68 स्कूलों में ही सीसीटीवी कैमेरे है और निजी अनुदानित व बिना अनुदानित 1104 स्कूलों में से 476 स्कूल में ही सीसीटीवी कैमेरे लगाए गए हेै.
सभी स्कूलों में शिकायत निवारण समिति
जिले के सभी स्कूलों में शिकायत निवारण समिति है. इस समिति के माध्यम से स्कूल की लडकियों की कोई शिकायत हो तो स्कूल में ही हल की जाती है. इसी तरह पालकों को भी इस बारे में जानकारी देकर समस्या की शिकायत निपटाई जाती है. परंतु कोई गंभीर मामला हो तो ऐसा मामला शिक्षाधिकारी कार्यालय तक पहुंचाया जाता है, इसका स्तर कम है. शिकायत प्राप्त हुई तो उसपर एक्शन ली जाती है.
जिले में 544 स्कूलों में सीसीटीवी
जिला परिषद के 1580 स्कूल और निजी अनुदानित 739, बिना अनुदानित 365 स्कूल जिले में है. परंतु इसमें निजी स्कूल के 476 स्कूल में सीसीटीवी और जिला परिषद के 68 ऐसे 544 स्कूलों में ही सीसीटीवी कैमेरे होने का शिक्षा विभाग में दर्ज है.
बॉक्स
जिले की स्थिति
तहसील
अचलपुर
अमरावती
अंजनगांव सुर्जी
भातकुली
चांदूर बाजार
चांदूर रेलवे
दर्यापुर
चिखलदरा
धामणगांव रेलवे
धारणी
मोर्शी
नांदगांव खंडेश्वर
तिवसा
वरुड
मनपा क्षेत्र
जिप स्कूल
128
108
087
110
122
068
129
163
083
170
102
124
076
106