अंतिम मतदाता सूची में आपका नाम है अथवा नहीं
अमरावती/दि.13 – विगत 1 नवंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक जिले में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रोें की अंतिम मतदाता सुची तैयार की गई है. जिसके अनुसार अब जिले में 24 लाख 39 हजार 337 मतदाता है. पहले की तुलना में इस बार अमरावती जिले में 48 हजार नये मतदाता इस मतदाता सूची से जुडे है.
जिले में मतदाता संख्या
12,55,881 – पुरूष मतदाता
11,83,400 – महला मतदाता
24,39,337 – कुल मतदाता
तृतीयपंथी मतदाता – 56
नव मतदाता – 46,800
मतदाता सूची में नाम कैसे देखे
– मनपा के साथ ही जिप व पंस के चुनाव भी जल्द ही होनेवाले है. इसके लिए यह मतदाता सूची प्रयोग में लायी जायेगी.
– चुनाव के समय किसी तरह की कोई गडबडी या संभ्रम न हो, इस हेतु निर्वाचन विभाग के पास जाकर मतदाता सूची में अपना नाम रहने की तसदीक कर ले.
विधानसभा निहाय मतदाता संख्या
धामणगांव – 3,13,519
बडनेरा – 3,42,367
अमरावती – 3,37,053
तिवसा – 2,88,493
दर्यापुर – 3,00,894
मेलघाट – 2,78,293
अचलपुर – 2,82,588
मोर्शी – 2,96,125