
* गैम्स, हाउजी और अल्पोहार का लुत्फ
अमरावती/दि. 26– श्रीकृष्ण पेठ महिला मंडल द्बारा गणगौर बिंदोरे का सुुंदर आयोजन नेमाणी इन में किया गया. क्षेत्र की महिलाओं ने सजधज कर बडे उत्साह से बिंदोरे में सहभाग किया. नेमाणी इन पहुंचने के बाद नाट्य प्रस्तुति हुई. जिसका भी सभी महिलाओं ने लाभ लिया. नाट्य प्रस्तुति को बढिया प्रतिसाद दिया. गणगौर के गीतों पर सभी बहनों ने नृत्य किया. आनंद व्यक्त किया. गैम्स व हाउजी में भाग लेते हुए सुंदर अल्पोहार का लुत्फ सभी ने लिया.
मनोरमा बियाणी, शोभा बजाज, शोभा राठी, दीपा करवा, रिमा झंवर, श्यामा झंवर, राधिका झंवर, प्रवीणा बजाज, अंकिता अग्रवाल, स्मिता टंवाडेकर, वर्षा भट्टड, अंकिता राठी, अरूणा डागा, स्मिता धामोरीकर, मधु राठी, मंजू राठी, सीमा राठी, विजया राठी, मीना लढ्ढा, रेणु राठी, अर्चना डागा, उषा सारडा, गरिमा बोथरा, मंजू बोथरा, नेहा कोठारी, वर्षाली वासनकर, संगीता सावला, चंद्रकांता राठी, ममता भूतडा, प्रभा राठी, सीमा झंवर, इरा झंवर, कविता भट्टड, सारिका कोठारी, भावना सारडा, गीता चिमोटे, अदिति, राधिका गांधी, रंजना गुल्हाने, शिल्पा अग्रवाल, मानवी जेनानी, भूमिका जेनानी, डिम्पल जडिया, श्रध्दा सावडा, सोनम गुल्हाने, सोनल हेडा, शोभा दीक्षित, दीपाली चोरडिया, कृष्णा भट्टड, मीरा मोहता, सुनील भट्टड, गोपाल बियाणी, विजया डागा आदि का सहयोग और उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
नीति चोरडिया बनी गौर
नीति चोरडिया ने गणगौर और राधिका झंवर ने ईसर की भूमिका प्रभावी ढंग से निभाई.् उसी प्रकार मिकी जडिया और भूमिका अग्रवाल छोटे गौर व ईसर बने.