‘इसर जी तो पेचा पहने गौरा बाई पेच सवारे ओ राज’
जवाहर गेट में राजस्थानी नवयुवती मंडल का इसर गणगौर का बिन्दोरा..
अमरावती/ दि.18 – राजस्थानी नवयुवती मंडल ने जवाहरगेट परिसर में बडे उत्साह और गाजे-बाजे से इसर गणगौर का बिंदोरा निकाला. राजस्थानी गीतों के साथ सिर पर इसर जी और गणगौर तथा मंगल कलश लिये युवतियों ने उत्साह से बिंदोरा में भाग लिया. घूमर नृत्य करते हुए और साथ स्वादिष्ट भोजन और ठंडाई का सभी ने आनंद लिया.
कार्यक्रम में आकांक्षा चौबे, कृष्णा शर्मा, रिद्धि श्रोती, रक्षा श्रोती, पूनम भाटी, कविता भाटी, गौरी शर्मा, शिखा अटल, पूर्वी पांडे, जया करवा, पुष्पा शर्मा, रानी करवा, सरला चौबे, विमला देवी शर्मा, रेणु शर्मा, कोमल शर्मा, कनिष्का शर्मा, इशीका शर्मा, योगिता शर्मा, उषा शर्मा, रानी भाटी, शोभा टावरी, संगीता मालानी, पुष्पा खण्डेलवाल, पिंकी खण्डेलवाल मंजू करवा, विद्या करवा, अपर्णा डेन्गरे, सुनीता वर्मा, सुरभी गुप्ता, निता बडोनीया, हर्षिता दायमा,आस्था दायमा, शिखा सेवक, नीता साहू, मंजू प्रयाल, जया प्रयाल, किरण प्रयाल, निता प्रयाल, ज्योति प्रयाल, सुमन प्रयाल, संतोष प्रयाल, जया प्रयाल,आरती प्रयाल, लक्ष्मी प्रयाल, दिशा प्रयाल, सोनल शर्मा, सारिका राठी सुरेखा जूनी, काजल जूनी आदि महिलाये और युवतियां उपस्थित थी. बिंदोरा के कारण ठेठ राजस्थानी वातावरण बन गया था. सभी ने चाव से बिंदोरा देखा और संस्कृति परंपरा के जतन की सराहाना की.