अमरावती
37 वे नेशनल गेम्स स्पर्धा में इशिता रेवाले की उल्लेखनीय कामगिरी

अमरावती/दि.3– प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल, विलेपार्ले में प्रशिक्षण लेनेवाली इशिता सुनील रेवाले ने हाल ही हुई मापसा, गोवा में 37 वां नेशनल गेम्स जिम्नेस्टिक्स स्पर्धा में फ्लोअर एक्सरसाईज व व्हॅल्टिंग टेबल इस क्रीडा प्रकार में कास्य पदक की कमाई कर पांचवा स्थान प्राप्त कर लडकियों की महाराष्ट्र टीम को रौप्य पदक प्राप्त करने का रास्ता सुगम किया है. अरविंद प्रभु, डॉ. मोहन राणे, नीलम बाबर देसाई के समर्थन के कारण और प्रशिक्षक विशाल कटकदौंड के मार्गदर्शन में सफलता मिलने के संबंध में इशिता पर अभिनंदन की वर्षा हो रही है.