कल अमरावती में चलेगा इशिता की आवाज का जादू
हव्याप्रमं. में ‘दिल तो है दिल’ शो में बिखेरेंगी सुमधूर सूर

* संगीत साधना कराओके क्लब ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती /दि. 22– स्थानीय संगीत साधना कराओके क्लब द्वारा कल रविवार 23 फरवरी को हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में ‘दिल तो है दिल’ नामक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सारेगम 2019 की विजेता और इंडियाज गॉट टैलेंट की फर्स्ट रनरअप इशिता विश्वकर्मा अपनी सुरिली आवाज से अमरावतीवासियों को मंत्रमुग्ध करेगी. यह आयोजन नेत्रदान, अंगदान व देहदान जैसे विषयों को लेकर जनजागरुकता करने हेतु चैरिटी शो के तौर पर किया जा रहा है, ऐसी जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में संगीत साधना कराओके क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट व अन्य पदाधिकारियों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, इस आयोजन के दौरान विख्यात गायिका इशिता विश्वकर्मा के साथ ही संगीत साधना कराओके क्लब के स्थानीय सदस्य भी एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत करेंगे. इस आयोजन में स्व. लिलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाऊंडेशन की ओर से एक लाख रुपए व रवि भोजवानी की ओर से 11 हजार रुपए का चेक धन्वंतरी अस्पताल को प्रदान किया जाएगा. साथ ही हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा हरिना फाउंडेशन को 11 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.