अमरावतीमहाराष्ट्र

सर्वेक्षण में मुस्लिम समाज का धर्म इस्लाम करे अंकित

एप में धर्म के कॉलम को सुधारित करने की उठाई मांग

एमआईएम ने सौंपा तहसीलदार को निवेदन
अमरावती/दि.31– मराठा समाज व खुला प्रवर्ग में नागरिकों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. 30 जनवरी को नियुक्त किए गए प्रगणक को प्रशिक्षण दिया गया है. सर्वेक्षण 23 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पुरा करने के निर्देश दिए गए है. जिसे एप व्दारा पुरा किया जा रहा है. मगर इस एप में मुस्लिम समाज की जात मुस्लिम व धर्म भी मुस्लिम ही बताया जा रहा है. जिसे सुधारित कर धर्म इस्लाम कर नये सिरे से सर्वेक्षण करने की मांग ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलेमिन व्दारा तहसीलदार को सौंपे निवेदन में महाराष्ट्र राज्य आयोग के सचिव से की गई.

आज मंगलवार को तहसीलदार को सौंपे गए निवेदन में एमआईएम ने महाराष्ट्र राज्य आयोग के सचिव से कहा की मराठा समाज व खुला प्रवर्ग में नागरिकों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. 30 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक इस कलावाधी में सर्वेक्षण पुरा करने के निर्देश दिए गए है. इस विषय में एपलीकेशन (एप) में मुस्लिम समाज का सर्वेक्षण करते समय खुले प्रवर्ग में मुस्लिम समाज की जात मुसलमान व धर्म इस्लाम नहीं बल्कि धर्म मुस्लिम दिखाया जा रहा है. इस बात को दुरुस्त करने व एप में मुस्लिम समाज के किसी भी प्रवर्ग का धर्म मुस्लिम न अंकित कर इस्लाम अंकित करने की मांग के साथ ही मुस्लिम समाज के खुले प्रवर्ग के सर्वेक्षण किया जाने की मांग निवेदन में की गई. इस समय शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन खान, महासचिव अब्दुल राजीक, सचिव अब्दुल हमीद, अहेमद शाह, कोर कमेटी सदस्य मो. इकबाल सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button