अमरावती

आरटीई प्रवेश आवेदनों की 26 तक मुदत

प्राथमिक शिक्षा संचालनालय का संभावित टाईम टेबल घोषित

अमरावती/दि.19 – आर्थिक दुर्बल व वंचित घटक के विद्यार्थियों के लिए निजी शाला में आरक्षित 25 प्रतिशत आरटीई की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरु हुई है. पालकों को अपने पाल्यों के प्रवेश के लिए 26 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन पेश करते आयेंगे. इस संदर्भ का संभावित टाईम टेबल प्राथमिक शिक्षा संचालनालय ने घोषित किया है.
फिलहाल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हुई है. 5 व 6 मार्च को लॉटरी पध्दति से ड्रा निकाला जाएगा. लॉटरी की अर्जी चुने गए पालकों ने 9 से 26 मार्च के दौरान कागजातों की जांच पडताल कर लेनी है.उसके बाद प्रतिक्षा सूचि घोषित होगी. प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को 4 चरणों में 10 मई तक प्रवेश लेते आयेगे.
इस वर्ष आरटीई प्रवेश का एक ही ड्रा खोला जाएगा. शाला के रिक्त सीटों की संख्या इतनी ही प्रतीक्षा सूची रहेगी. प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों की सूची खत्म होने के बाद भी शालाओं में सीटें रिक्त रहेगी और अर्जी शेष रही तो फिर ड्रा निकालकर प्रवेश दिया जाएगा. इस बार जुलाई से शैक्षिण क्षेत्र शुरु है. किंतु कोरोना से शाला शुरु नहीं हो पायी.

संभावित टाईम टेबल

– पालकों ने प्रवेश अर्ज भरना 26 फरवरी
– ऑनलाइन ड्रा 5 से 6 मार्च
– प्रवेश निश्चिति 9 से 26 मार्च
– प्रतीक्षा सूची पहला चरण 27 मार्च से 6 अप्रैल
– प्रतीक्षा सूची दूसरा चरण 12 से 19 अप्रैल

Related Articles

Back to top button