अमरावती/दि.20 – इन दिनों सर्वत्र बारिश का कहर है. सभी नदी-नाले उफान पर बह रहे है, ऐसे में अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है. संबंधित गांवों में तत्काल सरकारी सुविधाएं मुहय्या कराना जरुरी है. दूषित पानी के कारण बीमारियां फैल रही है, ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी उनके मुख्यालय में गैर हाजिर दिखते है. इसलिए सभी सरकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के आदेश जारी करने की मांग टायगर फोर्स ऑफ इंडिया ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन मेें की.
गांव के वैद्यकीय अधिकारी, परिचारिका, शिक्षक, तलाठी, ग्रामसेवक, कृषि कर्मचारी आदि मुख्यालय में नहीं रहने से वे समय पर मदद कार्यों में पहुंच नहीं पाती. इसलिए सभी संबंधितों को मुख्यालय में रहने के आदेश जारी किये जाये, अन्यथा ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों को ताला ठोको आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. निवेदन देते वक्त गणेशदास गायकवाड, मंगेश थोरात, प्रवीण मोरवले, संतोष कोलटेके, सुरेश मेश्राम, इंद्रजीत गायकवाड, प्रदीप महाजन, मिलिंद कांबले, अजय मंडपे आदि उपस्थित थे.