-
प्रा. देशपांडे को दुबारा विधान मंडल भेजने का किया आवाहन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – राज्य में महाविकास आघाडी सरकार ने सत्ता में आने के बाद शिक्षकों के कई मसलों को हल किया तथा अन्य कई प्रलंबित मसलों को हल करने का प्रयास किया जा रहा है. आघाडी सरकार आप सभी की अपनी सरकार है और सभी मसलों को चरणबध्द ढंग से हल किया जायेगा. जिसमें शिक्षकों से संबंधित मसलों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इस आशय का आश्वासन देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने संभाग के शिक्षक मतदाताओं से आवाहन किया कि, वे अपने उज्वल भविष्य के लिए और सभी प्रलंबित मसलों को हल करने के लिए महाविकास आघाडी के प्रत्याशी प्रा. श्रीकांत देशपांडे को एक बार फिर शिक्षक विधायक चुनते हुए विधान परिषद में भेजें. अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी द्वारा प्रत्याशी बनाये गये प्रा. श्रीकांत देशपांडे के प्रचारार्थ आयोजीत ऑनलाईन सभा को शिवसेना के पार्टी प्रमुख तथा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने संबोधित किया. इस समय उन्होंने कहा कि, इस बार अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव शिवसेना द्वारा अधिकृत तौर पर लडा जा रहा है और मौजूदा शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे को महाविकास आघाडी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है. प्रा. श्रीकांत देशपांडे ने विगत ६ वर्षों के दौरान विधान परिषद में शिक्षकों के मसलों को काफी बेहतरीन ढंग से रखा और उन्हें हल करने का प्रयास भी किया. इसमें से कई मसले हल हुए और कुछ हल होने की राह पर है. साथ ही अब राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है. ऐसे में शिवसेना व महाविकास आघाडी प्रत्याशी के तौर पर प्रा. श्रीकांत देशपांडे शिक्षक विधायक निर्वाचित होकर सदन में पहुंचते है, तो यह सोने पर सुहागावाली स्थिति रहेगी, क्योकि आज सभागृह में आवाज उठाने के बाद उनकी आवाज को सुननेवाली सरकार है. साथ ही सरकार को शिक्षकों के प्रलंबित मसलों का एहसास भी है. ऐसे में प्रा. श्रीकांत देशपांडे के सदन में रहने से शिक्षकोें का काम काफी हद तक आसान हो जायेगा. इस ऑनलाईन सभा में सीएम ठाकरे ने कहा कि, कोरोना काल के दौरान कई समस्याओें को बाजू रखना पडा था, लेकिन अब कोरोना का संकट टलने लगा है. ऐसे में सभी प्रलंबित समस्याओं की ओर पूरी गंभीरता के साथ ध्यान दिया जा रहा है.
इस समय सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, महाविकास आघाडी सरकार शिक्षकों की समस्याओें को हल करने हेतु पहले से ही कृतसंकल्प है. इसमें भी यदि विधान परिषद में अमरावती संभाग के शिक्षकों का प्रतिनिधित्व महाविकास आघाडी प्रत्याशी प्रा. श्रीकांत देशपांडे करते है, तो सरकार के लिए शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को हल करना काफी आसान हो जायेगा. ऐसे में संभाग के शिक्षकोें को चाहिए कि, वे महाविकास आघाडी के प्रत्याशी प्रा. श्रीकांत देशपांडे को ही अपना प्रतिनिधि चुने.