अमरावती

महंगाई से लोगों का जीना हुआ मुश्किल

कोरोना में पेट्रोल, डीजल का भडका

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – कोरोना के बढते संसर्ग के चलते समूची जनता त्रस्त हुई है.उसी में पेट्रोल, डीजल व रासायनिक खाद की कीमतें बढ जाने से किसान व नागरिकों में एक प्रकार से दहशत निर्माण हुई है. अब जीना तो कैसा, इस तरह का प्रश्न निर्माण हुआ है.
पिछले डेढ साल से कोरोना महामारी के चलते अनेकों का व्यवसाय डूब गया है. अनेकों के प्राण गए, उसी में लॉकडाउन के कारण हाथ को काम मिलना मुश्किल हो गया है. इस बिकट स्थिति में भी अपने परिवार का पालनपोषण किसानों के साथ ही सामान्य नागरिक कर रहे है. ऐसा रहते हुए भी मोर्शी शहर में पेट्रोल के भाव 100 रुपए 13 पैसे तथा डीजल के भाव 90 रुपए 25 पैसे हो चुके है. पेट्रोल व डीजल बढ जाने से सभी प्रकार की सब्जियां, बांधकाम साहित्य व अन्य वस्तुओं के भाव में तेजी आयेगी. जिससे नागरिकों को काफी भुर्दंड सहना पडेगा. पिछले सालभर से लॉकडाउन शुरु रहने से व्यापारी वर्ग को बडी मात्रा में नुकसान सहन करना पड रहा है. साथ ही सब्जी मार्केट पिछले 1 साल से बंद रहने से किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा है. किसानों व्दारा लगाए गए फसलों का खर्च भी नहीं निकल रहा. इस स्थिति में आज रासायनिक खाद के भाव 30 से 40 प्रतिशत से बढ चुके है. इस कारण खेती को पैसा लगाते हुए किसान परेशान हो गए है. पिछले वर्ष से इस बार सभी खाद की कीमतें बढ जाने से किसानों को बुआई के लिए लगने वाला खर्च 30 से 40 प्रतिशत से बढेगा. किसानों के खर्च के प्रमाण में कपास, सोयाबीन व तुअर के भाव में क्या वृध्दि होगी, इस तरह का प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है.

 

Back to top button