अमरावती

महिला अधिकारी को इतना बडा पुरस्कार मिलना गर्व की बात है

महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन का प्रतिपादन

* थानेदार निलिमा आरेज को राष्ट्रपति अवार्ड मिलने पर कोतवाली में सत्कार कार्यक्रम
अमरावती/ दि.26– सिटी कोतवाली की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निलिमा आरज को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राज्य से बहुत कम अधिकारी है, जिन्हें यह बहुमान मिला. एक महिला अधिकारी को यह पुरस्कार मिलना अमरावती शहर के लिए गर्व की बात है, ऐसा प्रतिपादन महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने व्यक्त किया. थानेदार निलिमा आरज को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में सत्कार समारोह आयोजित किया गया, इस समय वे बोल रहे थे.
इस दौरान पूर्व पार्षद रश्मी नावंदर ने कहा कि, यह पुरस्कार महिला अधिकारी के लिए बहुत बडा सम्मान है. उनकी कडी लगन ओैर मेहनत का फल है. बातचित में आरज मैडम ने बताया था कि वे अपनी ड्युटी को प्रथम स्थान देती है. इस कार्यक्रम में महिला समिति, सिटी कोतवाली शांतता कमिटी, महानगर चेंबर के सदस्यों ने थानेदार निलिमा आरज का सत्कार कर अभिनंदन किया. इस समय महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष प्रकाश बोके, कोषाध्यक्ष जयंत कामदार, बकुल कक्कड, अशोक राठी, पप्प्ाु गगलानी, सुरेश रतावा, सुरेंद्र पोपली के अलावा पूर्व पार्षद रश्मी नावंदर समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button