दिव्यांगों का मनोबल बढाना सामाजिक दायित्व
किशोर बोरकर ने विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में कहां
अमरावती/दि.4– बदलते दौर में विकसित तकनीक का उपयोग कर दिव्यांगों हेतु अनेक सुविधाएं की गई है. इसके बाद भी दिव्यांगों का मनोबल बढाना हमारा सामाजिक दायित्व होने का प्रतिपादन किशोर बोरकर ने किया.
वे स्थानीय जिला दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र नवाथे नगर,अमरावती द्वारा आयोजित जागतिक दिव्यांग दिन कार्यक्रम में बोल रहे थे. बोरकर ने कहा कि सरकार ने दिव्यांगों के हेतु शिक्षा, सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास के लिए कई योजनाएं कार्यान्वित की है. मेघे महिला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अनिल देशमुख ने इस समय मार्गदर्शन किया. उन्होेंने कहा कि पुनर्वास केन्द्र के संचालक किशोर बोरकर अच्छा काम कर रहे हैं. इस समय प्रकल्प संचालक आर.एस कोंडे व प्रा.प्रमोद कोल्हे ने प्रास्ताविक किया. कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश दाभाडे, प्रा.सुधीर ठाकरे, प्रा.केवटी.अभिषेक अलकरी राजकुमार गुल्हाने,प्रशिक रामटेके,सौ.काले, सौ.रंगारी,सौ.साधना राऊत, किशोर गणवीर,सौ.लायदे,सौ.कलंबे,सौ.भगत व बडनेरकर और विद्यार्थी उपस्थित थे.