अमरावती /दि. १७- देश में योगा व प्राणायाम को काफी महत्व है. केंद्र सरकार द्वारा भी फिट इंडिया, खेलो इंडिया जैसे उपक्रम चलाये जा रहे है. स्वस्थ्य जीवन के लिए शारीरिक द़ृष्टि से स्वस्थ रहना आवश्यक है, यह बात प्रभारी कुलगुरु डॉ.विजयकुमार चौबे ने कही. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा १६ से २८ जनवरी दौरान विद्यापीठ के सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और नागरिकों के लिए शारीरिक कार्यक्षमता जांच शिविर आयोजित किया गया. डॉ.विजयकुमार चौबे के हाथों सोमवार १६ जनवरी को शिविर का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मंच पर प्रमुख अतिथि डॉ.आर.सी.कपिल, डॉ.प्रशांत शिंगवेकर, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख डॉ.तनुजा राऊत उपस्थित थे. डॉ.कपिल ने कहा कि, स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षण विभाग ने शुरु किया स्वास्थ्य शिविर एक बड़ा अभियान है. स्वास्थ्य संबंध में हमने जागरूक होना चाहिए. केवल शिक्षा प्राप्त करना यानी तंदुरूस्ती नहीं, बल्कि कृतिशील भी होना चाहिए. शिविर में सर्वप्रथम संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विभाग प्रमुख डॉ.तनुजा राऊत ने प्रभारी कुलगुरु डॉ.चौबे को पौधा देकर स्वागत किया. माध्ाुरी ससनकर व पेमा शेरपा ने अतिथियों का परिचय कराया. कार्यक्रम का संचालन विवेक सती ने किया, आभार विजय राज ने माना. कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इस तरह होगा परीक्षण
शारीरिक कार्यक्षमता जांच में बी.एम.एल., स्थिरता, पकड ताकद, डायनामोमीटर, चरबी, सांस छोडने की क्षमता, ब्लडप्रेशन हिमोग्लोबिन, लवचिकता, यार्ड शटल रन, दो हाथ समन्वय, मेमरी स्कोप इन घटकों की क्षमता जांची जाएगी. इसके लिए मुंबई, दिल्ली, पुणे, कोलकाता, नागपुर में जैसे शहरों में प्रत्येकी १ हजार रुपए देना पड़ता है, परंतु विद्यापीठ के स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षा विभाग के इस शिविर में नि:शुल्क मापन किया जाएगा. नागरिकों ने इस शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने का आह्वान स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख डॉ.तनुजा राऊत ने किया है.