अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वयं रोजगार के लिए अच्छा प्रशिक्षण लेना होता है फायदेमंद- थानेदार कुरलकर

सुलताना महिला बचत गट के 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन

अमरावती/दि.03– शहर की सुल्ताना महिला बचत गट व्दारा लालखड़ी में आयोजित सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार 5 जनवरी को हुआ. इस शिवीर में महिलाओं को 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण दिया गया. समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्रो का वितरण किया गया. इस अवसर पर नागपुरी गेट थाने के थानेदार अनिल कुरलकर ने अपने मार्गदर्शन भाषण में अच्छे प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए महिलाओं का अपने भाषण के व्दारा प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मनपा महिला बाल विकास विभाग अधिकारी नरेन्द्र वानखडे, नागपुरी गेट के थानेदार अनिल कुरडकर, मुफ्ती जिया, हज़रत बाबा ताजोद्दिन रुग्ण सेवा संस्था अध्यक्ष मोहम्मद ज़ाकिर, सुलताना महिला बचत गट की अध्यक्षा सुल्ताना परवीन, इक़बाल साहील, रुबीना जावेद जामदार, रादिल मुसानी, साखरे मैडम, कुकड़कर सर, अतिया फ़ातेमा, नेहा फ़ातेमा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम में समाज सेवक मो. जाकिर ने कहा कि संगठन की ओर से अल्पसंख्यक महिलों को आर्थिक रुप से बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास आगे भी शुरू रखने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में 10 दिवसीय शिवीर में सहभाग लेनी वाली महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण मान्यवरों का किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इकबाल साहिल, सुलताना महिला बचत गुट, हजरत बाबाताजोद्दीन रुग्णसेवा संस्था के पदाधिकारियों व परिसर के नागरिकों का विशेष रुप से योगदान रहा.

Back to top button