धामणगांव रेलवे/दि.10-गौमाता में लक्ष्मी का वास होता है. पुराणों में भी गौ माता का उल्लेख है. इसलिए गौ माता की सुरक्षा, जतन, संवर्धन और उत्थान करना सभी लोगों का तथा गौरक्षण संस्थाओं का कर्तव्य है, यह बात माहेश्वरी वरिष्ठ महिला मंडल की प्रमुख शांताबाई मूंदडा ने कही. गौरक्षण में वरिष्ठ माहेश्वरी मंडल द्वारा गौरक्षण संस्था को दी भेंट दौरान वह बोल रही थी. इस अवसर पर माहेश्वरी वरिष्ठ महिला मंडल की ओर से गौरक्षण संस्था को देसी गाय भेंट दी गई. शांताबाई मूंदडा ने कहा कि, सभा गौरक्षण संस्थाओं ने गौमता की सुरक्षा करना जरूरी है. गाय का दूध व गोमूत्र स्वास्थ्य के लिए उपयोग है. भगवान श्रीकृष्ण भी अपने साथ देसी गौमाता को लाने का उल्लेख पुराणों में किया गया है. इस अवसर पर पंडित शरद पांडे ने पूजा-अर्चना व शांति पाठ वाचन किया. तथा संस्था के अध्यक्ष नंदकुमार राठी, उपाध्यक्ष गिरीश मूंदडा, सचिव संजय राठी ने वरिष्ठ माहेश्वरी महिला मंडल का आभार व्यक्त किया.