अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विदर्भ की उपराजधानी के विकास के लिए सभी का एकजुट होना जरुरी

क्रेडाई के भव्य प्रॉपर्टी शो में संस्थापक संपादक नानक आहुजा का कथन

* नागपुर के बाद विदर्भ में अंबानगरी का हो रहा है तेजी से विकास
अमरावती /दि. 25– आधुनिकता के इस युग में विविध उद्यमशील क्षेत्रों में तेजी से हो रही प्रगति के साथ ही अमरावती शहर के समग्र विकास को भी गति मिली है. सभी पक्षों को एक साथ आकर शहर के विकास के लिए ठोस प्रयास करने की जरूरत है. ‘प्रतिदिन अखबार और वृत्त केसरी’ के संस्थापक संपादक नानक आहूजा ने उक्त विचार स्थानीय सायन्सस्कोर मैदान में शुक्रवार से शुरू हुए क्रेडाई के प्रॉपर्टी शो में आयोजित मीट द प्रेस के दौरान व्यक्त किए.
नानक आहूजा ने आगे कहा कि, हमारी उम्मीद यानी संघर्ष के समय में एजेंसियों के माध्यम से प्लॉट हासिल किए जा रहे हैं. हालांकि, आधुनिक समय में हाईटेक तकनीक के आगमन के साथ बिल्डर्स और प्रॉपर्टी सेक्टर में कई कंपनियां उभरी हैं, जिससे लोगों के लिए प्लॉट पाना आसान हो गया है. शहर के समग्र विकास का भी यह एक तरीका है. आज अमरावती शहर विदर्भ में नागपुर के बाद दूसरे स्थान पर है. अमरावती शहर में एक, दो नहीं बल्कि तीन आदर्श रेलवे स्टेशन हैं. बेलोरा हवाई अड्डे का रनवे उडानों के लिए तैयार है. शहर में जल्द ही एक सरकारी मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा. एमआईडीसी में बडे-बडे राष्ट्रीय, आंतरराष्ट्रीय उद्योग समूहों की कंपनियां है और ज्यादा से ज्यादा बडी कंपनियों को अमरावती में किस प्रकार से लाया जाए इसके लिए प्रयासों की जरूरत है. नानक आहुजा ने कहा कि, इससे शहर के व्यापारिक समुदाय का कारोबार और बढेगा. इसलिए अमरावती शहर के विकास के लिए सभी दिग्गजों, नेताओं, व्यापारियों, पत्रकारों और क्रेडाई सहित सभी की भागीदारी आवश्यक है. इससे शहर के चारों तरफ विकास होगा. इस दौरान क्रेडाई के अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, सचिन रविंद्र गोरटे सहित एक्सपो समन्वयक कपिल आंडे, सहसमन्वयक भूषण देशपांडे, मार्गदर्शक शैलेश वानखडे, राम महाजन, पंकज देशमुख, आर्किटेक सुभाष भारसाकले, पूर्व अध्यक्ष संजय पर्वतकर, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत जोशी, राजेन पाटिल, सचिन वानखडे, सहसचिव कमल मालवीय, सहकोषाध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेले, पीआरओ आशीष दुधे, सदस्य दर्शन कलंत्री, रवि महल्ले, श्रीकांत धर्माले, गजानन पाटिल, नरेंद्र किंगरानी, नरेंद्र भारानी उपस्थित थे.

* मीडिया प्रतिनिधियों ने भी क्रेडाई को बधाई दी
क्रेडाई कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया के प्रतिनिधियों में विलास मराठे, अमोल इंगोले, गिरीश शेरेकर, प्रवीण काफिले, भैया आवारे, महेश मोटवानी, गणेश वासनिक, अनूप गाडगे, त्रिदीप वानखडे, जीतू जोशी, अनिल मुणोत, वैभव बाबरेकर, संजय शेंडे, स्वप्निल उमक, अमर घाटारे, अनिरुद्ध दावले, शैलेश धुंदी और कई अन्य उपस्थित थे. सभी ने क्रेडाई के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी.

* मीडिया हमेशा क्रेडाई के साथ खडा है – अनिल अग्रवाल
दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, वर्तमान में क्रेडाई ने प्रॉपर्टी क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है. स्व. प्रवीण मालू ने 20 साल पहले अमरावती शहर के कठोरा क्षेत्र में लेआऊट निर्माण शुरू किया था. इसके बाद उस प्लॉट को 4 लाख रुपए में बेच दिया. हालांकि, अब जबकि कठोरा क्षेत्र में प्लॉट की कीमतें 1,000 रुपए का आंकडा पार कर गई है, वहां स्मार्ट टाउनशिप विकसित होने लगी है. अब क्रेडाई के माध्यम से शहर के किसी भी हिस्से में आम आदमी के लिए किफायती आवास का सपना पूरा हो रहा है. चाहे बिल्डर हों या व्यापारी, मीडिया हमेशा उनके साथ खडा रहता है. अनिल अग्रवाल ने कहा कि, मीडिया केवल व्यापारियों को जागरूक कर सकता है, उन्हें मजबूर नहीं कर सकता और उन्होंने क्रेडाई की सफलता की कामना की.

* क्रेडाई की पहल शहर को विकास की ओर ले जा रही – विलास मराठे
दैनिक हिंदुस्तान के संपादक विलास मराठे ने कहा कि, क्रेडाई की पहल शहर की सूरत बदल रही है. शहर विकास की ओर बढ रहा है. यह पहल बहुत अच्छी है, क्योंकि इससे आम लोगों को अपना घर खरीदने का सपना साकार करने में मदद मिलेगी. इसके लिए अमरावती के सभी लोगों को क्रेडाई के साथ खडा होना जरूरी है.

Back to top button