अमरावतीमहाराष्ट्र

युवा पीढी को बचपन से ही भाउसाहेब विचारों की जानकारी होना जरूरी

प्रमुख वक्ता प्रवीण देशमुख का कथन

दर्यापुर/दि.27-आज सामाजिक वातावरण तेजी से बदल रहा है. अभ्यास और महापुरुषों के विचारों को अपनाने के बजाय विद्यार्थी फिल्म स्टार्स का अनुकरण कर रहे हे. परंतु इससे समाज की हानि और अधोगति निश्चित है. इसलिए इस पीढी को बचपन से ही भाउसाहेब के विचारों से संस्कारित करना समय की जरूरत है. ऐसा किए बिना इस काली मिट्टी का उद्धार नहीं होगा, यह बात कलंब यवतमाल के प्रसिद्ध वक्ता प्रवीण देशमुख ने कही. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित आदर्श हायस्कूल में आयोजित व्याख्यान में वे प्रमुख वक्ता के रुप में वे बोल रहे थे.
भाऊसाहेब पंजाबराव देशमुख की 126 वीं जयंती निमित्त आयोजित कार्यक्रम में भाऊसाहेब के जीवन व कार्य इस विषय पर प्रवीण देशमुख का व्याख्यान मंगलवार 24 दिसंबर की दोपहर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य प्रा. प्रभाकर कौलखेडे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में सभी सम्माननिय आजीवन सदस्य शिवाजीराव देशमुख, प्रा. पंजाबराव म्हाला, भागवतराव बुरघाटे, डॉ. गुणवंत हरणे, डॉ. वसंतराव टाले, नरुभाऊ लढ्ढा उपस्थित थे. संविधान सभा भाऊसाहेब के योगदान के बारे में प्रवीण देशमुख ने जानकारी दी. तथा संत गाडगेबाबा और भाऊसाहेब के सुमधुर संबंधों के प्रसंगों का कथन कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. दर्यापुर नगरी में ऐसा व्याख्यान अब तक नहीं होने से मुख्याध्यापक मनोज देशमुख के प्रयास से प्रवीण देशमुख के व्याख्यान का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में स्कूल की उपमुख्याध्यापिका धोटे, पर्यवेक्षिका ज्योती बंबल, जयंती उत्सव प्रमुख किरण तराल, उपप्रमुख संजय बोचे, उमा बुंदेले, शिक्षक प्रतिनिधी अनिल भारसाकले, शिक्षकेतर कर्मचारी प्रतिनिधी प्रदीप भारसाकले, सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षकेतर कर्मचारी सहित पालक और विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विभा खरड ने किया. आभार शैलेश कणखर ने माना.

Back to top button