सही मार्ग का चयन कर उस पर निरंतरता से चलते रहना आवश्यक
सफल रहा ‘ट्रेन, अर्न और लर्न’ कार्यक्रम
* मनपा आयुक्त कलंत्रे ने किया मार्गदर्शन
* के.एल. लाहोटी कॉलेज व आईसीएआई का आयोजन
अमरावती/दि.23-श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय, अमरावती की करियर गाइडेंस कमेटी और आईसीएआई, अमरावती शाखा के संयुक्त तत्वावधान में ट्रेन, अर्न और लर्न कार्यक्रम का शुभारंभ 9 जुलाई को संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे के शुभकामनाओं से हुआ. इस कार्यक्रम में छात्रों को जीएसटी, इनकम टैक्स, रिटर्न फाइल करना, टैली, एक्सेल, ऑफिस शिष्टाचार, संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास और ईमेल का प्रयोग आदि विषयों पर सीए संस्थान के पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा बारह दिन तक छत्तीस घंटे मार्गदर्शन दिया गया. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रुप में मनपा आयुक्त डॉ. सुमित कलंत्रे ने ध्येय, मार्ग, मार्गक्रमण और ध्येय पूर्णता पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि एक स्पष्ट ध्येय होना अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके लिए सही मार्ग का चयन करना और उस पर निरंतरता से चलते रहना आवश्यक है. उन्होंने यह भी समझाया कि मार्गक्रमण के दौरान आने वाली चुनौतियों को कैसे पार किया जा सकता है और अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है. डॉ. कलंत्रे ने वर्तमान समय में उपलब्ध विभिन्न अवसरों और उनके सही उपयोग पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के महत्व पर भी जोर दिया. श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आगे बढ़ो और नए अवसरों को अपनाने के लिए तैयार रहो. उन्होंने सेमिनार की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं. मालपानी ने यह भी बताया कि इस कॉलेज से अधिकतर चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) निकलते हैं, जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. आईसीएआई अमरावती शाखा की अध्यक्ष सीए अनुपमा लड्ढा ने कहा कि विद्यार्थियों को चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कठिनाइयों का सामना करना ही व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास की कुंजी है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगड़िया ने कहा कि इंटर्नशिप के दौरान छात्र वास्तविक कार्य वातावरण का अनुभव करते हैं, जिससे उन्हें अपने शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप से लागू करने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए एक मजबूत आधार भी प्रदान करते हैं. कार्यक्रम की प्रस्तावना करियर गाइडेंस कमिटी की कन्वेनर डॉ. सोनल चांडक ने की. मंच संचालन महाविद्यालय की बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी सोमवंशी ने किया. आभार पायल काकानी ने व्यक्त किया. भूषण चौहान, अंशुमान देशमुख, कल्याणी डहाके और निशीधा घनमोड़े ने कार्यक्रम के प्रति अपनी राय रखी.
कार्यक्रम में विशेष रूप से पालक संस्था के कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, हिसाब निरीक्षक धीरेन्द्र अग्रवाल, सदस्य ओमप्रकाश नावंदर, सीए एसोसिएशन की सचिव दिव्या त्रिकोटी, महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए करियर गाइडेंस कमिटी के सदस्य डॉ. ज्योति मंत्री, डॉ. रचना राठी, डॉ.जागृति व्यास, डॉ. आशीष मोहता और डॉ.अनिल प्रसाद ने विशेष प्रयास किए.