-
मराठा सेवा संघ ने मनायी शिवजयंती
मोर्शी प्रतिनिधि/दि.१९ – वर्तमान दौर में देश-विदेश के लोगों में अविश्वास की भावनाएं निर्माण हो रही है. इसलिए इस घडी में छत्रपति शिवाजी महाराज के सर्व धर्म समावेशक विचारों का अनुकरण समाज के प्रत्येक समूह में ढालना आवश्यक है. इस आशय का प्रतिपादन सामाजिक कार्यकर्ता हरिदास गेडाम ने व्यक्त किया. वे मराठा सेवा संघ की ओर से आयोजीत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजीत किया गया.
कार्यक्रम में मराठा सेवा संघ मोर्शी तहसील अध्यक्ष प्रा. डॉ. संदीप राउत, प्रवीण राउत, शरद विधले, मराठा सेवा संघ के उपाध्यक्ष रूपेश वालके, संदीप रोडे, निखिल चिखले, श्रीकांत देशमुख, मनीष केचे, महेंद्र कानफाडे, रूपेश मेश्राम मौजूद थे.
मराठा सेवा संघ की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शहर व तहसील में घर-घर शिव सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में तहसील के छात्र, युवक व युवतियों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम की सफलतार्थ छत्रपति भूयार, पंकज राउत, आकाश चिखले, संकेत इंगले, दीपक गोतमारे, राम रोडे सहित अन्यों ने प्रयास किये.