अमरावती

बुुजुर्गों का स्वास्थ्य संभालना जरूरी

कोविड मृतकों में 98.40 फीसद बुजुर्गों का समावेश

  • 50 वर्ष से अधिक आयुवाले 1060 नागरिकों की इलाज के दौरान मौत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७कोविड संक्रमण की वजह से विगत 24 मई तक 1 हजार 382 मरीजों की मौत हुई थी. जिसमें से 98.40 फीसद यानी 1 हजार 60 मरीजों की आयु 50 वर्ष से अधिक थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान अधिक आयुवाले लोगों के स्वास्थ्य की ओर काफी ज्यादा ध्यान दिये जाने की जरूरत है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण की वजह से मरनेवालों में सर्वाधिक 62.85 फीसदी यानी 947 पुरूष थे. इसके अलावा 435 महिलाओं की भी कोविड संक्रमण के चलते इलाज के दौरान मौत हुई है.
बता दें कि, गत वर्ष 4 अप्रैल को अमरावती मनपा क्षेत्र के हाथीपूरा परिसर में पहले कोविड संक्रमित मरीज की मौत हुई थी. इसके बाद से संक्रमितों और संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी हुआ और यह संख्या लगातार बढती रही. गत वर्ष अप्रैल 2020 इस एक माह के दौरान ही दस कोविड संक्रमितों की मौत हुई थी. वहीं जारी वर्ष के अप्रैल माह में 410 संक्रमितों की मौत हुई है. साथ ही गत वर्ष से लेकर विगत 24 मई तक 1 हजार 380 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई और यह आंकडा अब 26 मई तक 1399 तक जा पहुंचा है.
जिला शल्य चिकित्सक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2020 में 10, मई में 5, जून में 9, जुलाई में 40, अगस्त में 74, सितंबर में 154, अक्तूबर में 72, नवंबर में 14, दिसंबर में 18, जनवरी 2021 में 22, फरवरी में 92, मार्च में 164, अप्रैल में 410 व जारी मई माह में अब तक के सर्वाधिक 424 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड टेस्ट करने में विलंब करने, बुखार के बावजूद इलाज नहीं कराने और इलाज शुरू करने में देरी करने की वजह से मौतों का प्रमाण बढ रहा है. इसके अलावा कोविड संक्रमण के साथ ही मधुमेह, रक्तदाब जैसी बीमारियों की वजह से मरीजों में रोग प्रतिकारक क्षमता कम हो जाती है. ऐसे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिलने पर उनकी मौत हो सकती है. अत: विभिन्न तरह की बीमारियों का सामना करनेवाले अधिक आयुवाले लोगोें के स्वास्थ्य की ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान दिये जाने की जरूरत है.

  • ग्रामीण क्षेत्रों में मृत्यु का प्रमाण अधिक

जिले में बीते सोमवार तक 1 हजार 70 कोविड संक्रमितों की मौत हुई थी. जिनमें मनपा क्षेत्र के 594 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 776 मरीजों का समावेश रहा. इस एक वर्ष के दौरान 9 मामले होम डेथवाले रहे. वहीं अन्य मौतें जिले के 35 कोविड अस्पतालों में हुई. इसमें से सर्वाधिक 930 मौतें सुपर कोविड अस्पताल में हुई है. साथ ही एक निजी अस्पताल में भी 95 कोविड संक्रमितों की मौत हुई है.

  • भरती करने के 24 घंटे के भीतर 237 मौतें

कोविड संक्रमित पाये जाने के बाद कोविड अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद 24 घंटे के भीतर मरीज की मौत हो जाने के 237 मामले सामने आये. जिसमें अकेले मई माह के दौरान ही 111 मरीजों की भरती कराये जाने पश्चात 24 घंटे के भीतर मौत हुई. इसी तरह भरती कराये जाने के बाद 48 घंटे के भीतर 284, 72 घंटे के भीतर 201, 96 घंटे के भीतर 146, 120 घंटे के भीतर 144 तथा 120 व उससे अधिक घंटों के दौरान 370 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हुई है.
बॉक्स सेटिंग देखें हो सके तो कटींगवाला चार्ट ले

  • मौतों के आयुनिहाय आंकडे

आयु        महिला    पुरूष
0-10         01         01
11-20       02         02
21-30       09        15
31-40       26        75
41-50      65        126
51-60     124       215
61-70     125       259
71-80      64        184
81-90      18         63
91-100    01         07

Related Articles

Back to top button