जिले सहित राज्य के किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना जरुरी
किसान एकता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.1 – अमरावती जिले सहित महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न हिस्सों में विगत दिनों हुई बेमौसम बारिश की वजह से किसानों का काफी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. इसकी एवज में किसानों को बेहद अत्यल्प मुआवजा दिया गया है. ऐसे में क्षतिपूर्ति मुआवजे की रकम बढाकर दी जानी चाहिए. साथ ही जिले सहित राज्य के किसानों के समक्ष रहने वाले सभी समस्याओं को सरकार एवं प्रशासन द्बारा जल्द से जल्द हल करने के संदर्भ में विचार भी किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग किसान एकता संघ द्बारा जिलाधीश के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, किसानों को फसल बीमा की राशि समय पर नहीं मिलती और सभी किसानों को न्यूनतम गारंटी मूल्य का लाभ भी नहीं मिलता. इसके अलावा समृद्धि महामार्ग के आसपास खेती करने वाले किसानों को रास्ता पार कर अपने खेतों में जाने के लिए काफी लंबा चक्कर काटना पडता है. वहीं विभिन्न विकास कामों के लिए अधिग्रहित की जाने वाली किसानों की जमीनों का योग्य मुआवजा भी नहीं दिया जाता. इन सबके साथ ही किसानों को नियमित व अखंडित विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती और समय-बेसमय होने वाली विद्युत आपूर्ति की वजह से बिजली का शॉक लगकर कई किसानों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर फसल कर्ज वसूली के लिए किसानों की जमीनों को निलाम करने हेतु बैंकों द्बारा नोटीस जारी की जाती है. ऐसी तमाम समस्याओं व दिक्कतों की ओर सरकार एवं प्रशासन द्बारा ध्यान दिया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौपते समय किसान एकता संघ के प्रदेश सलाहकार डॉ. गणेश खारकर, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर इंगोले, प्रदेश उपाध्यक्ष सुचित्रा सगालकर, प्रदेश सचिव जयंत सवई, प्रदेश महासचिव दादासाहब कडू, कार्यालयीन सचिव, अमर कांबले, जिला सचिव प्रल्हाद मेहरे सहित सिद्धार्थ इंगले, सुमन पाटिल, दिलीप पेंदाम, कांचन ठाकरे, विद्याधर खोडे, फरीद खान आदि उपस्थित थे.