अमरावतीमहाराष्ट्र

अपने वोट की ताकत पहचानकर संगठित होना जरुरी

सपा प्रदेशाध्यक्ष अबू आजमी का जनसभा में आवाहन

अमरावती/दि.4– लोकतंत्र में हमारा वोट ही हमारी सबसे बडी ताकत होता है. ऐसे में हमने अपनी इस ताकत को पहचानना चाहिए तथा एकजूट भी रहना चाहिए. ताकि धर्मांध शक्तियों को सत्ता से हटाया जा सके तथा सेक्युलर विचारधारा वाले दलों की सरकार को लाया जा रके. इसके लिए बेहद जरुरी है कि, हम सभी अपने वोट की ताकत को पहचानकर संगठित हो जाये तथा इस बार के चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान भी हो. इस आशय का प्रतिपादन समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अबू आसीम आजमी द्वारा किया गया.
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यव्यापी दौरे पर निकले सपा प्रदेशाध्यक्ष अबू आसीम आजमी गत रोज अमरावती के दौरे पर पहुंचे तथा उन्होंने स्थानीय अब्दूल्ला हॉल में पार्टी की एक सभा को संबोधित किया. इस समय परवेज सिद्धिकी, प्रताप अवघड, मुश्ताख अशरफी, नजीब खान, याहया खान पठान, डॉ. अब्बास खान, माया चवरे, शाहीद सिद्धिकी, डॉ. जोग, फहाद अहमद, एड. शोएब खान, हाफिद रहमद नकवी, मोहम्मद रहमतउल्ला आदि प्रमुख अतिथि के रुप में शामिल हुए.

इस समय अपने संबोधन में सपा प्रदेशाध्यक्ष अबू आसीम आजमी ने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस, राकांपा व एमआईएम पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही इन दिनों देश मेें बढ रही कट्टरता को लेकर अपनी चिंता जाहीर की. अबू आजमी के मुताबिक देश में इस समय हालात काफी बदत्तर हो चुके है और सीधे संविधान व कानून को ही चुनौती दी जा रही है. लेकिन अच्छी बात यह है कि, देश में आज भी धर्म निरपेक्षता की बुनियाद मजबूत है. ऐसे में हमें इस बुनियाद को संभालकर रखना होगा तथा गंगा जमुनी तहजीब को बढावा देना होगा. जिसके लिए हमें उसे ही वोट देना होगा, जो हमारे दुख-दर्द को जानता व समझता हो.

इस समय अबू आजमी ने यह भी कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव के समय हमारे पास अपने वोट की ताकत दिखाने का मौका रहेगा. ऐसे में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने जेब से पैसा खर्च करते हुए वोटर लिस्ट हासिल करनी चाहिए आर घर-घर जाकर यह तस्दीक करनी चाहिए कि, कहीं किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में शामिल होने से छूट तो नहीं गया. यदि किसी का नाम छूट गया हो, तो उसे तुरंत वोटर लिस्ट में दर्ज कराओ और जरुरत पडी, तो शिकायत लेकर कोर्ट में जाओ. इसके अलावा यदि कोई वोटर बीमार है, या मतदान केंद्र पर पहुंचने में असक्षम है, तो उसे अपने कंधे पर उठाकर ले जाओ, लेकिन उसका वोट जरुर डलवाओ, ताकि कोई भी व्यक्ति वोट डालने से वंचित न रहे, क्योंकि वोट ही हमारी सबसे बडी ताकत है.

इसके साथ ही अबू आजमी ने यह भी कहा कि, भले ही हमारे बीच आपस में कितने ही मतभेद क्यों ना हो, लेकिन जब देश में अपनी ताकत दिखाने की बात आती है, तो सभी को अपने मतभेद दूर करते हुए आपसी एकजूटता दिखानी होगी और आपस में बैठकर चर्चा कर किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट देना होगा, जो हमारी बात सुने और हमारे लिए काम भी करें.

Related Articles

Back to top button