अमरावती

कॉलेज का नैक मूल्यांकन देखना जरुरी

आईक्यूएसी विभाग का वार्षिक गुणवत्ता गारंटी रिपोर्ट के लिए नियमित पत्र व्यवहार

अमरावती/दि.8 – सन 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में अपने पाल्यों को कॉलेज में प्रवेश दिलाने से पहले संबंधित महावितद्यालय का नैक मूल्यांकन हुआ है अथवा नहीं, इसकी पडताल प्रत्येक अभिभावक द्बारा की जानी चाहिए. इसके बाद भी अभिभावकों ने संबंधित महाविद्यालयों में अपने पाल्यों को प्रवेश दिलाना चाहिए. इस आशय का आवाहन करने के साथ ही बताया गया है कि, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के आईक्यूएसी विभाग ने महाविद्यालयों से वार्षिक गुणवत्ता गारंटी रिपोर्ट प्रस्तूत करने हेतु नियमित पत्र व्यवहार करना जारी रखा है.
उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय विद्यापीठ अनुदान आयोग के मार्गदर्शक तत्वानुसार अनुदानित व बिना अनुदानित महाविद्यालयों के लिए नैक मूल्यांकन करना बेहद अनिवार्य होता है. परंतु इसके बावजूद समय-समय पर निर्देश दिए जाने के बावजूद कुछ महाविद्यालयों ने अपना नैक मूल्यांकन नहीं करवाया है. ऐसे में अब 31 मार्च से पहले शैक्षणिक संस्थाओं व महाविद्यालयों के लिए नैक मूल्यांकन करवाना या इसके संदर्भ में प्रारंभिक पंजीयन करवाना उच्च शिक्षा संचालनालय द्बारा अनिवार्य किया गया है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र विद्यापीठ अधिनियम 2016 की धारा 95 (5) के प्रावधानानुसार सभी संलग्नित महाविद्यालयों व संस्थाओं को अपनी वार्षिक गुणवत्ता गारंटी रिपोर्ट विद्यापीठ के पास भेजना अनिवार्य किया गया है. इससे संबंधित पत्र विगत 27 फरवरी को ही सभी संबंधित प्राचार्यों व संस्था प्रमुखों के नाम भेजा जा चुका है.
महाविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं द्बारा नैक मूल्यांकन नहीं करवाए जाने पर ऐसे कॉलेजों व शिक्षा संस्थाओं में सन 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में 31 मार्च से पहले नैक मूल्यांकन अथवा वार्षिक गुणवत्ता गारंटी रिपोर्ट भेजना अनिवार्य किया गया है.
– डॉ. संदीप वाघुले,
संचालक, आईक्यूएसी,
अमरावती विद्यापीठ.
* जिले में नैक मूल्यांकन पर एक नजर
महाविद्यालयों की संख्या – 120
अनुदानित महाविद्यालय – 52
मूल्यांकन हो चुके अनुदानित महाविद्यालय – 47
सरकारी महाविद्यालय – 3
मूल्यांकन हो चुके सरकारी महाविद्यालय – 3
मूल्यांकन व पुनर्मूल्यांकन हो चुके महाविद्यालय – 59
प्रथम मूल्यांकन हो चुके महाविद्यालय – 22
द्बितीय मूल्यांकन हो चुके महाविद्यालय – 23
तृतीय मूल्यांकन हो चुके महाविद्यालय – 13
चतृर्थ मूल्यांकन हो चुके महाविद्यालय – 1
अब तक मूल्यांकन नहीं करवाने वाले महाविद्यालय – 61
नैक अधिस्वीकृति महाविद्यालय – 24
‘अ’ श्रेणी नैक महाविद्यालय – 13
‘ब’ श्रेणी नैक महाविद्यालय – 43
‘क’ श्रेणी नैक महाविद्यालय – 3

Related Articles

Back to top button