अमरावतीमहाराष्ट्र
तथागत बुद्ध व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को समझना आवश्यक – डॉ. प्रशांत रोकडे
सामाजिक गोलमेज परिषद आंबेडकर फॉर ऑल का लगा नारा
* कृतिशील कार्यक्रम किए जाएगे आयोजित
अमरावती/दि.15– बहुजन समाज में आर्थिक सामाजिक बदलाव लाना है. जिसमें वंचित उपेक्षितों की सामाजिक पहचान निर्माण करने करने के लिए समर्पण की भआवना से सामाजिक गोलमेज परिषद के माध्यम से एकत्रित हुए है. तथागत गौतम बुध्द व बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को समझने की आवश्यकता है. आरक्षण से कुछ लोगों की आर्थिक समस्या कम हुई है. सिर्फ आज भी बहुसंख्यक बहुजन समाज उपेक्षित है. जिनके विकास के लिए व आर्थिक दृष्टी से सक्षम होने के लिए कृतीशील कार्यक्रम लिए जाने का प्रतिपादन मुख्य मार्गदर्शक दिल्ली के जीएसटी विभाग एडिशनल कमिशनर डॉ. प्रशांत रोकडे( आईएरएस) ने कहे. वे ऐतिहासिक सामाजिक गोलमेज परिषद में रहाटगांव स्थित लोटस इंन, रिंग रोड पर रविवार 14 जनवरी को बोल रहे थे.