एसटी में छूट हेतु पहचान पत्र दिखाना जरुरी
आधार व मतदान कार्ड सहित ड्राइविंग लाईसेंस भी ग्राह्य
अमरावती/दि.14– राज्य परिवहन महामंडल ने एसटी बसों से यात्रा करने वाले बुजुर्ग नागरिकों व महिलाओं सहित अमृत वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा शुल्क में सहुलित दी गई है. ऐसे मेें यात्रा शुल्क में छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु वरिष्ठ नागरिकों को अपने आयु प्रमाणपत्र के तौर पर यात्रा के समय अपना आधार कार्ड अपने साथ रखना जरुरी होती है. वहीं आधार कार्ड नहीं रहने पर मतदान कार्ड व ड्राइविंग लाईसेंस को भी अब ग्राह्य माना जाएगा. जिसके चलत आधार कार्ड नहीं रहने पर बुजुर्ग यात्रियों के बस वाहक के साथ होने वाले विवाद पर अब विराम लग जाएगा.
बता दें कि, आधार कार्ड की तरह ही मतदाता कार्ड व ड्राइविंग लाईसेंस पर भी संबंधित व्यक्ति के फोटो व पते सहित जन्म तारीख की जानकारी दर्ज होती है. जिससे संबंधित व्यक्ति के आयु की गणना करना बस वाहक के लिए संभव हो सकता है. आयु के आधार पर एसटी बसों में यात्रा के दौरान छूट पाने के इच्छुक बुजुर्ग नागरिकों के लिए अब आधार कार्ड, मतदान कार्ड व ड्राइविंग लाईसेंस में से किसी एक पहचान पत्र को अपने साथ रखना होगा और वाहक द्वारा मांगे जाने पर दिखाना होगा. जिसके चलते अब तक केवल आधार कार्ड नहीं रहने की वजह से होने वाले विवाद पर विराम लगेगा.
* महिलाओं तथा 65 से 75 वर्ष आयु गुट हेतु 50 फीसद छूट
राज्य परिवहन महामंडल द्वारा 65 से 75 वर्ष आयु गुट वाले बुजुर्ग नागरिकों सहित सभी आयु गुट वाली महिला यात्रियों को रापनि की सभी तरह की बसों में यात्रा हेतु 50 फीसद की छूट दी जाती है.
* 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों हेतु यात्रा निशुल्क
75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को राज्य परिवहन निगम की सभी एसटी बसों में पूरे राज्यभर निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में 65 एवं 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों से यात्रा के दौरान बस वाहन द्वारा उनकी आयु से संबंधित दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड मांगा जाता है. साथ ही अब मतदान कार्ड व ड्राइविंग लाईसेंस को भी आयु संबंधी दस्तावेजों के तौर पर ग्राह्य माना जाएगा.
* डीजी लॉकर का भी कर सकते है प्रयोग
यदि बुजुर्ग नागरिकों के पास एन्ड्राइड फोन है, तो वे उसके डीजी लॉकर एप में अपने सभी पहचान पत्र रखते हुए एसटी बस वाहक को आयु प्रमाणपत्र के तौर पर दिखा सकते है.
* एसटी की स्मार्ट कार्ड सुविधा भी उपयुक्त
एसटी महामंडल से नियमित यात्रा करने वाले को स्मार्ट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है. यह स्मार्ट कार्ड ही हमेशा यात्रा करने वाले के लिए काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि यात्रियों से संबंधित तमाम आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद ही स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है.