अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रीडा के ‘ग्रेस मार्कस्’ हेतु ऑनलाइन आवेदन करना जरुरी

अप्रैल तक ‘आपले सरकार’ पोर्टल पर किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन

अमरावती /दि. 22– किसी क्रीडा स्पर्धा में उल्लेखनीय सफलता हासिल करनेवाले कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को क्रीडा ग्रेस अंक दिए जाते है. जिसके लिए इससे पहले ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किया जाता था. लेकिन अब क्रीडा ग्रेस अंक प्राप्त करने हेतु आपले सरकार पोर्टल के जरिए ऑनलाइन पद्धति से आवेदन करना पडता है. जिसके तहत आगामी अप्रैल माह तक फिलहाल कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा दे रहे खिलाडी छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रेस अंको के लिए ‘आपले सरकार’ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.
बता दें कि, प्रति वर्ष कक्षा 10 वीं व 12 वीं पढनेवाले खिलाडी छात्र-छात्राओं के ऑफलाइन आवेदन मंगवाए जाते है और ऐसे विद्यार्थियों की जानकारी को संकलित करते हुए क्रीडा कार्यालय द्वारा ऐसे सभी आवेदनों को शिक्षा मंडल के पास भेजा जाता है. सन 2023-24 तक ग्रेस अंक प्रक्रिया कुछ मानवीय त्रुटियों के चलते काफी क्लिष्ट थी, ऐसे में ग्रेस अंक प्रक्रिया को पारदर्शक करने हेतु सन 2024-25 से ग्रेस अंको के लिए की जानेवाली प्रक्रिया को सरकार के ‘आपले सरकार’ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन कर दिया गया है. जिसके चलते अब ग्रेस अंक लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

* विद्यार्थी कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
सभी खिलाडी छात्र-छात्राओं को अपनी माध्यमिक शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों के जरिए इस वर्ष से ‘आपले सरकार’ पोर्टल पर क्रीडा संबधित ग्रेस अंक की सहुलियत मिलने हेतु ऑनलाइन पद्धति से आवेदन करना होगा.

* संस्थाओं की जिम्मेदारी
जिले के सभी माध्यमिक शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों को अपने खिलाडी छात्र-छात्राओं को क्रीडा के लिए अतिरिक्त अंको का लाभ मिलने हेतु ‘आपले सरकार’ पोर्टल अथवा ऐप पर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. विभाग, राज्य व राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सहभाग अथवा प्राविण्यता प्राप्त खिलाडियों द्वारा क्रीडा संबंधित ग्रेस अंको के लिए तय समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना जरुरी है.

* 15 अप्रैल है अंतिम तिथि
इस समय कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है. जिसका परिणाम आगामी मई व जून माह में घोषित होगा. ऐसे में ग्रेस अंको की सहुलियत हेतु पात्र रहनेवाले विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा.

* कौनसे दस्तावेज जरुरी
बोर्ड परीक्षा का पहचान पत्र, खेल का प्रमाणपत्र, प्रोफॉर्मा नंबर 1, 2 व 4, कक्षा 10 वीं की मार्कशिट, एकविध खेल व क्रीडा संगठन का स्पर्धा के प्रमाणपत्र हेतु पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक रहेंगे.

* क्रीडा ग्रेस अंको हेतु इस वर्ष से खिलाडियों को ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा. जिसके लिए 15 अप्रैल तक समय दिया गया है.
– गणेश जाधव
जिला क्रीडा अधिकारी.

Back to top button