अमरावती

व्यापार व उद्योग को तंत्रज्ञान से जोडना आवश्यक

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का कथन

अमरावती/दि.6- बदलते समय के साथ व्यापार व्यवसाय की पद्धति को बदलना भी जरुरी है. परंपरागत व्यवसाय के साथ आधुनिकतंत्रज्ञान को जोडने पर व्यापार वृद्धिगंत हो सकता है और हम मौजूदा दौर की स्पर्धा में पीछे रह सकते है. आने वाला वक्त डिजीटिलाइजेशन का दौर रहेगा. ऐसे में डिग्री की बजाए आधुनिक तंत्रज्ञान पर जोर देकर व्यापार व उद्योग की स्थापना व संचालन पर ध्यान देना जरुरी है. इस आशय का प्रतिपादन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल व्दारा किया गया.
विगत शनिवार की दोपहर बायपास रोड स्थित होटल प्राइमपार्क में अमरावती चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की ओर से कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया व महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल की प्रमुख उपस्थिति में व्यापारियों व उद्योजकों के लिए मार्गदर्शन व परिसंवाद काआयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थितों से संवाद साधते हुए कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. अमरावती चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में चैम्बर के सचिव सुरेंद्र देशमुख, कैट के विभागीय संगठन मंत्री श्याम शर्मा, लेडिज विंग अध्यक्षा जया हरवानी, पूर्व अध्यक्षा डॉ. वर्षा देशमुख, यूथ विंग अध्यक्ष राजेश मित्तल, वीटीपीए अध्यक्ष एड. जगदीश शर्मा प्रमुख रुप से मंच पर उपस्थित थे. इस समय प्रवीण खंडेलवाल ने डिजीटिलाइजेशन की जानकारी देते हुए कैट व्दारा शुरु किए गए भारत ई-मार्ट नामक स्वदेशी व नि:शुल्क पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही आगे चलकर आर्थिक लेन-देन और बैंकिंग से जुडे व्यवहारों में होने जा रहे बदलावों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया.
साथ ही इस समय कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतीया ने कहा कि, मौजूदा दौर में शालेय व महाविद्यालय विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान की बजाए व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी देना बेहद जरुरी है. इस संदर्भ में उन्होंने संगाबा विवि के दिवंगत कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के साथ इससे पहले हुई अपनी चर्चा की जानकारी देते हुए कहा कि, उस चर्चा के दौरान कुलगुरु डॉ. मालखेडे ने व्यवसायपूरक पाठ्यक्रम व मनुष्यबल का अभाव रहने पर चिंता जताने के साथ ही इसे लेकर कुछ उपाय भी सुझाए थे.
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में संगाबा विवि के कुलगुरु स्व. डॉ. दिलीप मालखेडे को उपस्थितों व्दारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पश्चात चैम्बर के अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. वहीं इस समय अन्य उपस्थितों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में संचालन श्रद्धा पांडे व आभार प्रदर्शन चैम्बर के सचिव सुरेंद्र देशमुख ने किया. इस कार्यक्रम में अमरावती सीए ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए विष्णुकांत सोनी, सीए आर.आर. खंडेलवाल, जुबिन दोटिवाला, मनीष करवा, ओमप्रकाश लढ्ढा, गौरव लुणावत, अमित मंत्री, साहिल खंडेलवाल, गोविंद सोमाणी, डॉ. रवि खेतान, राधेश्याम अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, श्रीकांत सोनी, एड. विजय मोहता, रिटेल किराणाा असो के अध्यक्ष आत्माराम पुरस्वानी, सचिव सचिन जोशी, महेश खासबागे, मोहन अग्रवाल, श्याम बत्रा, पंकज बस्तानी, सुरेश खडलोया, संतोष मालवीय, अशोक तिवलकर, नंदलाल सुंदररानी, समीर बापट, हरिश सिरवानी, राजेंद्र अग्रवाल, प्रवीण कलंत्री, महेश दुबे, सतीश पुरोहित, योगेंद्र गुप्ता, सुदेश पनपालिया, राजेंद्र केवले, विजय इंगले, नरेंद्र चुडासम, संदीप खेडकर, संजय अग्रवाल व वसंत गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button