अमरावतीमहाराष्ट्र

शैक्षणिक कार्य में मदद का हाथ बढाना जरूरी

श्रीरंग पाटील अरबट का कथन

दर्यापुर/दि.19– वर्तमान दौर में जन्मदिन, विवाह समारोह, धार्मिक विधि इन सब पर बडे पैमाने पर खर्च किया जाता है. लाखों रुपए के अनुदान से धार्मिक मंदिर बनाए जाते है. लेकिन आज शिक्षा महंगी हुई है. कई बच्चे उच्च शिक्षा नहीं ले पाते. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र की शैक्षणिक संस्था की ओर मदद का हाथ बढाना जरूरी है, इस आशय का कथन लोक कल्याण शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्रीरंग पाटिल अरबट ने किया. उन्होंने कहा कि, धनपाल गजभिये के परिवार ने पिता की स्मृति दिन पर राष्ट्रीय छात्रावास के छात्रों को कंबल का वितरण किया. यह कार्य सराहनीय है. लोक कल्याण शिक्षण संस्था बनोसा द्वारा संचालित तोंगलाबाद के राष्ट्रीय पिछडावर्गीय छात्रावास में तहसील के लेहेगाव रेल्वे के स्व.जयपाल कवडुजी गजभिये के 6 वें स्मृतीदिन पर गजभिये परिवार ने 50 बच्चों को कंबल बांटे.

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में लोक कल्याण शिक्षण संस्था के सचिव प्रा. गुलाबराव कनसकर, पूर्व सैनिक मणिपाल गजभिये, राजपाल गजभिये, जिप शाला उमरी बाजार के मुख्याध्यापक धनपाल गजभिये, जिप शाला गोलेगांव की शिक्षिका लता गजभिये, सुनीता गजभिये, छाया गजभिये, राष्ट्रीय विद्यालय की शिक्षिका प्रा. डॉ. मनीषा मानकर, पर्यवेक्षिका वर्षा कालपांडे, संतोष ठाकरे, सचिन चौरपगार उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा. डॉ. मनीषा मानकर ने रखी. संचालन प्रा. धनंजय देशमुख ने किया. आभार पर्यवेक्षिका वर्षा कालपांडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने राष्ट्रीय पिछडावर्गीय छात्रावास के अधीक्षक माणिकराव देशमुख, विद्यालय के लिपीक राहुल जलमकर, कर्मचारी मंगला सोलंके, निलेश पवित्रकार व विद्यार्थियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button