कृषि मंडी में प्रवेश हेतु कोरोना नियमों का पालन आवश्यक
थर्मल स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद ही दाखिल होने की अनुमति
अमरावती/8 मार्च – स्थानीय कृषि उपज मंडी का कामकाज गुरुवार से पुनः सामान्य रुप से शुरु कर दिया गया है. 10 दिनों की पाबंदियों केे उपरांत कृषि मंडी में रौनक दिखाई देने लगी है. मंडी की शुरुआत होते ही एक बार फिर से किसानों सहित खरीदारों एवं व्यापारियों का आगमन होने लगा है.
गुरुवार एवं शुक्रवार को मंडी में दिखाई देने वाली अनियमितता के बाद एपीएमसी प्रशासन ने सख्त दिशा निर्देश जारी किये है और अब कृषि उपज मंडी में बिना मास्क आने वालों को गेट से ही वापस लौटा दिया जा रहा है. कृषि उपज मंडी के प्रत्येक दरवाजे पर सुरक्षा रक्षकों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. यह सुरक्षा रक्षक मंडी में दाखिल होने वाले प्रत्येक नागरिक की थर्मल स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद ही उसे दाखिल होने की अनुमति दे रहे हैं. वहीं अति संक्रमित क्षेत्रों से मंडी पहुंच रहे खरीदारों व नागरिकों की स्वास्थ्य रिपोर्ट भी मांगी जा रही है. मंडी प्रशासन व्दारा व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि वे स्वयं ही कोविड जांच कराये ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति से बचा जा सके. बता दें कि कृषि उपज मंडी में रोजाना हजारों की संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों से नागरिक आते हैं. इसलिए यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना हर वक्त संभव नहीं हो पाता. इस बात को ध्यान में रखते हुए मंडी प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य संबंधित अन्य सूचनाओं को कड़ाई से लागू किया जा रहा है. शनिवार को मंडी में पहुंचने वाले कई नागरिकों को वापस लौटा दिया गया क्योंकि उनकी ओर से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था.