मिट्टी से जुडे कबड्डी के खेल को गरीमा व प्रतिष्ठा दिलाना जरुरी
विधायक सुलभा खोडके का भावपूर्ण आव्हान

* चतुर्थ नेशनल फेडरेशन कबड्डी स्पर्धा का शानदार उद्घाटन
* देशभर से जुटी हैं महिला व पुरुष कबड्डी टीमे
* कबड्डी एसो. व शोध प्रतिष्ठान का आयोजन
अमरावती/दि.3– आधुनिक दौर में कबड्डी केवल गांव-देहातों का खेल बनकर रह गई है. जबकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कबड्डी समान रुप से लोकप्रिय है और शारीरिक व बौद्धीक विकास के लिए कबड्डी का खेल बेहद महत्वपूर्ण है. जो खिलाडियों को अपनी मिट्टी से जोडे रखता है. ऐसे में कबड्डी के खेल को गत वैभव दिलाने के साथ ही प्रतिष्ठीत करना बेहद जरुरी है, इस आशय का भावपूर्ण प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके द्वारा किया गया.
विदर्भ एमॅच्युअर कबड्डी एसो., जिला कबड्डी एसो. व शोध प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने स्थित मैदान पर आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय फेडरेशन कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. 2 से 4 मई तक आयोजित इस कबड्डी स्पर्धा का बिती शाम विधायक सुलभा खोडके हाथों रंगारंग उद्घाटन होने के साथ ही महिला व पुरुष संवर्ग के तहत देशभर से आए कबड्डी दलों के बीच रोमांचक मुकाबले की शुरुआत की गई.
गत रोज आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन की निदेशक तेजस्विनी गेहलोद, एमॅच्युअर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विभोर विनित जैन, भारतीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह ठाकुर, हरियाना कबड्डी एसो. के अध्यक्ष कुलदीप दलाल, बिहार कबड्डी एसो. के अध्यक्ष विजयसिंह, उत्तराखंड कबड्डी एसो. के अध्यक्ष चेतन जोशी, महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संघ के सचिव बाबुराव चंदेरे, अमरावती संभाजी क्रीडा उपसंचालक शेखर पाटिल, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता बलवंत सिंह, चयन समिति के सदस्य अनुपकुमार, राकेशकुमार, दीपक हुड्डा, ममता पुजारी, तेजस्विनी बी.वी., व पूजा शर्मा आदि उपस्थित थे. सभी गणमान्यों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज व कबड्डी महर्षी स्व. जनार्दनसिंह गेहलोद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए गए और दीप प्रज्वलन कर इस कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ किया गया. इस समय खेल ध्वज फहराने के साथ ही क्रीडा मशाल प्रज्वलित की गई.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती के धरती से प्रतिभावान खिलाडियों को तराशते हुए उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अवसर देने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई और खेल सेवाओं व सुविधाओं का विस्तार करने को जरुरी बताया. वहीं इस समय मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने कहा कि, शहर में आयोजित सभी तरह के खेल संबंधि आयोजनों हेतु महानगर पालिका द्वारा हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ की निदेशक तेजस्विनी गेहलोद ने कहा कि, कबड्डी का खेल भारतीय धरती के साथ जुडा हुआ और प्रो-कबड्डी का आगमन होने से पहले ही यह खेल दुनियाभर में मशहूर रहा. ऐसे में यह खुशी की बात है कि, देश के सबसे बडे कबड्डी टुर्नामेंट का अमरावती शहर में आयोजन हो रहा है.
फेडरेशन कप कबड्डी टुर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर स्पर्धा में शामिल सभी कबड्डी टीमों के खिलाडियों के साथ विधायक सुलभा खोडके ने हस्तांदोलन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. जिसके उपरांत पुरुष ग्रुप में विदर्भ विरुद्ध पंजाब, महाराष्ट्र विरुद्ध राजस्थान, सर्विसेस विरुद्ध हरियाना, यूपी विरुद्ध गोवा, इंडियन रेलवे विरुद्ध राजस्थान, पंजाब विरुद्ध महाराष्ट्र, राजस्थान विरुद्ध विदर्भ एवं इंडियन रेलवे विरुद्ध पंजाब तथा महिला वर्ग में छत्तीसगढ विरुद्ध विदर्भ, हिमाचल प्रदेश विरुद्ध तमिलनाडू, भारतीय रेलवे विरुद्ध कर्नाटक, राजस्थान विरुद्ध छत्तीसगढ, हरियाना विरुद्ध चंदीगढ, विदर्भ विरुद्ध हिमाचल प्रदेश, राजस्थान विरुद्ध तमिलनाडू व हरियाना विरुद्ध कर्नाटक की टीमों के बीच एक से बढकर एक रोमांचक कबड्डी मुकाबले हुए. इन मुकाबलों को देखने हेतु विभिन्न राज्यों के कबड्डी संघों के अध्यक्ष व सचिव तथा आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही हजारों कबड्डी प्रेमियों की उपस्थिति रही. इस कबड्डी टुर्नामेंट को शानदार भव्यता प्रदान करने हेतु पूरे मैदान पर आकर्षक लाईटिंग की व्यवस्था की गई थी. साथ ही भव्य एलईडी स्क्रिन व विशालकाय मंच साकार करते हुए प्रत्येक मैच के उपरांत जबरदस्त आतिषबाजी की व्यवस्था की गई है. जिसका सभी उपस्थितों द्वारा आनंद लिया जा रहा है.
* नई खेल प्रतिभा को सामने लाना जरुरी
अखिल भारतीय फेडरेशन कप कबड्डी टुर्नामेंट के आयोजक तथा शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके ने बताया कि, अमरावती के कई नामांकित कबड्डी खिलाडियों द्वारा भारतीय टीम व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जा चुका है. वहीं अब नई पीढी के खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने व तराशने की जरुरत है. जिसके चलते फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा जैसे आयोजन हमेशा होने चाहिए, ताकि खिलाडियों को उनका हुनर व कौशल्य प्रदर्शित करने का अवसर मिले.
* इनडोअर कबड्डी स्टेडियम बनाने पर होगा काम
भारतीय कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जितू उर्फ जितेंद्रसिंह ठाकुर ने अमरावती शहर में इनडोअर कबड्डी स्टेडियम बनाए जाने की जरुरत प्रतिपादित करते हुए कहा कि, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके के मार्गदर्शन एवं शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके के सहयोग से आज अमरावती के धरती पर देश की सबसे बडी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए प्रो-कबड्डी के कई नामांकित कबड्डी खिलाडी भी अमरावती पहुंचे है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि, अब अमरावती में कबड्डी के लिए संभावनाओं का नया रास्ता खुल जाएगा.