अमरावतीमहाराष्ट्र

संस्था में रोजगार सम्मेलन होना आवश्यक- सहसंचालक डॉ.उमेश काकडे

शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था अमरावती (वीएमवी) मेें होम सायन्स एक्स्पो 2024 का हुआ भव्य सम्मेलन

अमरावती/दि.24– एक्स्पो 2024 भव्य सम्मेलन 21 बुधवार को गृहशास्त्र विभाग व महिला टीम के संयुक्त तत्वधान में वीएमवी महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई. महाविद्यालय के सभी विभागों विद्यार्थियों के लिए एक्स्पों का आयोजन किया गया. इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संचालक तथा सहसंचालक उच्च शिक्षण विभाग डॉ.उमेश काकडे ने किया तथा उद्घाटक के रुप में संस्था के पूर्व संचालक डॉ.अंजली देशमुख उपस्थित थी. इस समय गृहशास्त्र विभाग प्रमुख तथा अध्यक्ष महिला संघ डॉ.साधना खंडार, डॉ. प्रतिभा भोरजार, डॉ. वर्षा झाडे प्रमुखता से उपस्थिती थी. कार्यक्रम का संचालन प्रा.प्रीती गवई तथा प्रास्ताविक आयोजक डॉ.साधना खंडार ने किया.

संस्था के व्दारा विद्यार्थियों के बीच छुपे हुए कौशल्य व गुणों को बढावा देने के उद्देश्य से गृहशास्त्र विभाग व महिला संघ की ओर से होमसाईंस एक्स्पो के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वंय रोजगार देने के लिए मंच प्रदान किया गया. महाविद्यालय तथा शिक्षण संस्था के एक्स्पो तथा रोजगार सम्मेलन होना बहुत ही आवश्यक है. इस तरह का प्रतिपादन कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.उमेश काकडे ने दिया. संस्था में गृहशास्त्र विभाग की ओर से यह भव्य एक्स्पों हो रहा है. व रोजगार सम्मेलन प्रदर्शनी सहित कार्यक्रम आयोजित होना यह हमारे लिए सार्थक व अभिमान योग्य है. इस तरह की प्रशंसा पूर्व संचालक डॉ. अंजली देशमुख ने उद्घाटन भाषण में व्यक्त किया. सम्मेलन में गृहशास्त्र विभाग के छात्राओं ने स्वयं के हाथों से बनी साडी, घरेलु सजावट की वस्तू, पर्स, गहने, मोती के गहने, बुक मार्क, सेवाईं, पापड, आचार, हाथों से बने अनेक प्रकार की सामाग्री प्रदर्शनी व विक्री के लिए रखी थी.

इसके साथ ही खाऊ गली में विभिन्न स्वादिष्ट पदार्थ भी रखे गए थे. विद्यार्थियों ने उत्साह बढाने के लिए संगीत कुर्सी, वेशभूषा, स्पर्धा व साथ ही आने वाले विद्यार्थियों के लिए लकी ड्रा रखा था. महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी पारंपारिक वेशभूषा में उपस्थित विद्यार्थियों के लिए सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न स्पर्धा आयोजित किए गए. वही भरपुर इनाम सहित सहभागी विद्यार्थियों के लिए प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के एनसीसी समन्वयक डॉ. इंगले, एनएसएस समन्वयक डॉ. मिलिंद काले, डॉ. मस्के, महिला संघ की पदाधिकारी डॉ. मंजुषा वाट, डॉ. मुक्ता महल्ले, डॉ.प्रीती सावजी, गृहशास्त्र विभाग की प्रा.सीमा पाटेकर, प्रा.प्रीती गवई, प्रा. शुभांगी शिरालकर, प्रा.लीना अढाऊ, प्रा. प्रीती देशमुख, प्रा.योगिता टिक्कस, प्रा. कल्पना तायडे, प्रा. वैशाली बोराडे, प्रा.वैशाली देशमुख, प्रा. मोनिका शेकार, प्रा. अपूर्वा राऊत, प्रा. प्रवीना ढेपे. प्रा.पूर्वा लड्डा, प्रा. दिपाली नागतोडे, प्रा. रविशा आंबेकर, प्रा. सुमेध गाजबिये, प्रा. किशोर डकरे, प्रा.शुभांगी बुल, प्रा.नेहा इंगले, प्रा.स्वाती लाड, प्रा. मीनाक्षी जयसिंगपूरे, प्रा.नाकतोडे व संस्था के सभी प्राध्यापक कर्मचारीवृंद व विद्यार्थियों का विशेष सहकार्य मिला.

Related Articles

Back to top button