अमरावती

वद्वत्ता के साथ विनम्रता होना जरुरी है : रामप्रियाश्री

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ, श्रद्धालु ले रहे लाभ

अमरावती / दि.२०- राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन शुरू है. करवा परिवार द्वारा आयोजित कथा के छठवें दिन सोमवार को रामाश्रयी सु. श्री. रामप्रियाश्री (माई) के मुखारविंद से भक्तों ने कथा का श्रवण कर श्रीकृष्ण मथुरा गमन, गोपी उद्धव संवाद, रुख्मिणी विवाह में सहभागी हुए. कथा प्रवचन में रामप्रियाश्रीजी ने कहा कि संसार में रहना कुछ गैर नहीं है. लेकिन खुद को इस मोह माया में फंसाना भी उचित नहीं. जहां अभिमान का भाव होता है. वहां अहंकार प्रवेश करता है. जिसके साथ ही व्यक्ति खुद को खोने लगता है. अगर हम झुकते है. तो हम कमजोर है, यह कहना गलत होगा. हम झुकते है. इसका अर्थ यह है कि संसाररुप मंदिर में हम जिंदा है. विद्वत्ता के साथ विनम्रता होना जरुरी है. इसलिए विनम्रता के साथ कार्य करेंगे तो आजीवन समाज में आपको सम्मान प्राप्त होगा. यह कथन उन्होंने किया. ‘पांडुरंग बोला चला पंढरीला…, मेरे बढे अभिमान को उंचा ना बढा दे, मेरे पाप चरणों में चढा दें…’ जैसे भजन प्रस्तुत किए. रामप्रियाश्रीजी ने कहा कि, जब किसी भक्त को अपने भक्ती का अहंकार होता है, तो भगवान उससे दूर हो जाते है. रास लिला में मग्न गोपिकाओं को जब अहंकार ने जकड लिया तब भगवान कृष्ण ने उनका साथ छोड दिया. विद्वत्ता है किंतु विनम्रता नहीं है. एक को पूजते है. दूसरे को पुछते भी नहीं ऐसी स्थिति निर्माण होती है, इसलिए जीवन में अहंकार का त्याग करने का कथन सुश्री रामप्रियाश्री ने किया. कार्यक्रम में रुख्मिणी विवाह के दौरान गोविंद सोमाणी, स्मिता सोमाणी ने झांकी में भूमिका निभाई. कथा में रामनारायण करवा, विनोद करवा, सुषमा करवा, नारायण करवा, सरोज करवा, प्रमोद करवा, कविता करवा – गिरीश राठी, लीला राठी, निलेश चांडक, माधुरी चांडक, ओमप्रकाश जाजू, कांता जाजू, नंदकिशोर जाजू, लिला जाजू, जगदीश जाजू, पुष्पा जाजू, नवलकिशोर करवा, श्रीकांत करवा, सविता करवा, अंकिता करवा, ममता करवा, राजेंद्रप्रसाद सोमाणी, कंचन सोमानी, सुरेशचंद्र सोमाणी, प्रमिला सोमाणी, राधेश्याम सोमाणी, विद्या सोमाणी, गोविंद सोमाणी, स्मिता सोमानी, संध्या मालानी, पूजा करवा, अनुप करवा, ममता करवा, सविता करवा, श्रीकिसन राठी, राधेश्याम डागा, गायत्री डागा, किरण मुंधडा, शकुंतला भैय्या, रत्ना डागा, आनंद सोमाणी, रुचि सोमानी, रश्मि डांगरा, सुनीता करवा, रानी करवा, माधवी करवा, मीरा करवा, पूजा करवा, औरंगाबाद के नंदकिशोर इंदानी, हिंगनघाट के मानकलाल मोहता, सुशीला, रंजना मोहता, विठ्ठलदास मोहता, मीरा मोहता, ज्योदि सादाणी, घनश्याम फाफट, माधवी करवा, उज्वला पनपालिया, सुनीता करवा, जया राठी, रुचिता करवा, रेखा करवा, किरण मुंधडा, सरला जाजू, किरण लाहोटी, ममता लाहोटी, शोभा बजाज, ममता मुंदडा, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, सुरेश साबू, मधु करवा, संजय राठी, नटु झंवर, प्रवीण करवा समेत करवा व सोमानी परिवार की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button