शालाओं में शैक्षणिक दर्जे को बढ़ाना आवश्यक : विधायक तायडे
विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया उद्घाटन
चांदूर बाजार/दि.11-स्थानीय ऑरेंज लाइन इंग्लिश स्कूल में आज पंचायत समिति शिक्षण विभाग, तहसील माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला मुख्याध्यापक संघ व तहसील विज्ञान अध्यापक मंडल चांदूर बाजार की ओर से तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण तायडे के हाथों किया गया. प्रदर्शनी में शहर सहित तहसील की लगभग 100 से अधिक शालाओं के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का निरीक्षण विधायक तायडे सहित मान्यवरों ने किया और विद्यार्थियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की.
कार्यक्रम में मंच पर प्रवीण तायडे के साथ साथ अध्यक्ष के रूप में ऑरेंज लाइन इंग्लिश स्कूल के अध्यक्ष अशोक कुमार उपस्थित थे. साथ ही शाला के अधीक्षक प्रभाकर भट, जिप अमरावती माध्यमिक शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख, गटविकास अधिकारी नारायण वरखड़े, गटशिक्षणाधिकारी वकार अहमद खान, मुख्याध्यापक संघ अध्यक्ष सतीश सूरडकर, भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, पूर्व गट नेता मनीष नागलिया, पूर्व पार्षद आनंद अहीर, विशाल तायवाडे सहित अन्य उपस्थित थे.शालाओं में शैक्षणिक दर्जे को बढ़ाना जरूरी है. ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से शैक्षणिक स्तर जरूर बढ़ता है, विद्यार्थियों में उत्साह पैदा होता है. आगामी पांच वर्षों में मैं हमेशा इस मतदार संघ में शैक्षणिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा.
– प्रवीण तायडे, विधायक,
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र