अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रत्येक प्रभाग तथा वार्ड में संगठनात्मक ताकत बढाना जरूरी है

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने कहा

* आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक
अमरावती/ दि. 10– आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था में कांग्रेस का परचम लहराना है तो सभी प्रभाग तथा वार्ड में संगठनात्मक ताकत बढाना जरूरी है. इसके लिए सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को अभी से ही काम शुरू करना होगा. ऐसी सलाह कांगे्रस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने रविवार को आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दी.
समीक्षा बैठक में अपने संबोधन में बबलू देशमुख ने आगे कहा कि अगर हम वाकई महायुति को रोकना चाहते है तो जिले में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर कांग्रेस का परचम लहराना जरूरी है. इसके लिए गांव स्तर पर हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को अभी से जागरूक रहना होगा. देशमुख ने कहा कि आनेवाले समय में कांग्रेस को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगर परिषद और जिला परिषद सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर अपना प्रभुत्व स्थापित करना है. इसलिए हमें संगठनात्मक रूप से सक्षम बनने की जरूरत है.
समीक्षा बैठक में उपस्थित सांसद बलवंत वानखडे ने भी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में महायुति ने गलत तरीके से जीत हासिल की है. उसे उजागर करना और स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में महायुति को सबक सिखाना जरूरी है. सांसद वानखडे ने आगे कहा कि सही मायने में भाजपा नित महायुति के हर घोटाले को नागरिकों तक पहुंचाना जरूरी है. इस समय महेन्द्रसिंह गहलवार, राहुल येवले, साधुराम पाटिल, पीयूष मालवीय, संदीप मुंडे, किशोर झारखंडे, सुषमा मालवीय, विलास बोरेकर, जयंत खडके, श्रीकृष्ण सगने, संजय बेलकर, महेपत सिंह उईके, मोंग्या बैठेकर, सोनाजी सावलकर, सज्जु कासदेकर, संतोष गायन, राकेश झारखंडे, अमित बेलकर उपस्थित थे.

Back to top button