राशन कार्ड से मोबाइल व आधार को लिंक करना जरुरी
केवायसी पूरी नहीं करने पर राशन मिलना होगा बंद
अमरावती/दि.11– सरकार द्वारा जरुरतमंद लाभार्थियों को नि:शुल्क एवं सस्ती दरों पर राशन दुकानों के जरिए अनाज की आपूर्ति की जाती है. इसके तहत असल लाभार्थियों को ही राशन धान्य का लाभ मिले, इस हेतु आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड को मोबाइल व आधार के साथ लिंक किया जा रहा है. इसके लिए पहले भी समयावृद्धि दिये जाने के बावजूद 8.95 लाख यानि 41 फीसद लाभार्थियों ने अब तक ई-केवायसी नहीं की है.
* जिले में 5 लाख राशन कार्ड धारक
अमरावती जिले में अंत्योदय के 1 लाख 28 हजार 207 व प्राधान्य गुट के 3 लाख 74 हजार 335 ऐसे कुल 5 लाख 2 हजार 543 राशन कार्ड धारक है. जिसके परिवार में 19 लाख 90 हजार 678 लाभार्थी सदस्य है. इसमें से 8 लाख 79 हजार 509 लाभार्थियों ने अब तक केवायसी की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है.
* 4 लाख कार्ड धारकों की ई-केवायसी पूर्ण
जिले के 4 लाख 12 हजार 545 राशन कार्ड धारकों ने ई-केवायसी को पूरा कर लिया है. वहीं 31 हजार 106 कार्डधारकों के आवेदन नामंजूर हुए है. जिसके चलते 8 लाख 79 हजार 501 लाभार्थियों की ई-केवायसी होना बाकी है.
* नये साल में राशन मिलना होगा बंद
यदि संबंधित राशन कार्ड धारकों व लाभार्थियों ने ई-केवायसी के प्रक्रिया को त्वरित बंद नहीं किया, तो उन्हें राशन मिलना बंद हो जाने की संभावना है. जिसे टालने हेतु लाभार्थियों द्वारा अपने राशन कार्ड के साथ अपने मोबाइल व आधार को लिंक करना जरुरी है.
* राशन कार्ड धारकों द्वारा ई-केवायसी की प्रक्रिया को पूर्ण करना बेहद आवश्यक है. बार-बार सूचित किये जाने के बाद भी यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने वाले राशन कार्ड धारकों की राशन आपूर्ति को बंद किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
– प्रज्वल पाथरे,
सहायक, जिला आपूर्ति अधिकारी.